Home » राजस्थान » नीमकाथाना में 5 गैरसायल, 2 वारंटी गिरफ्तार:पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान में की कार्रवाई

नीमकाथाना में 5 गैरसायल, 2 वारंटी गिरफ्तार:पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान में की कार्रवाई

नीमकाथाना की सदर थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई की है। अभियान के दौरान पुलिस ने 5 गैरसायल और 2 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सक्रिय और आदतन अपराधियों तथा गैंगस्टरों के फॉलोअर्स के खिलाफ की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा और पुलिस उप अधीक्षक अनुज डाल के निकट पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम के साथ मिलकर थाना क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार किए गए 5 गैरसायल व्यक्तियों में देवबक्स (28), अशोक कुमार (30), गजेंद्र सिंह (42), सुमेर सिंह (50) और सुरेंद्र सिंह (27) शामिल हैं। इन सभी को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। नीमकाथाना सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी हैं।

इसके अतिरिक्त, पुलिस ने दो स्थाई वारंटियों को भी पकड़ा है। इनमें सुभाष कुमार और लक्ष्मीकांत वर्मा शामिल हैं, जो टोडा, नीमकाथाना सदर थाना क्षेत्र, सीकर के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र में सक्रिय और आदतन अपराधियों तथा गैंगस्टरों के फॉलोअर्स के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक