पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन आईपीएस ने बताया कि पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व में हो रही नकबजनियों को ध्यान में रखते हुए, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी मार्गदर्शन मे, सहायक पुलिस आयुक्त सागांनेर विनोद शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी प्रताप नगर राजेन्द्र शर्मा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाना स्तर पर स्पेशल टीम का गठन किया गया।
टीमः-
1.राजेन्द्र कुमार शर्मा पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पर्व।
2. रामकेश मीणा उप निरीक्षक पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पर्व।
3 दशरथ एचसी 2173 पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व ।
4. शंकर एफसी 7740 पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व।
5. गणेश एफसी 9958 पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व।
घटना का विवरणः-
दिनांक 01.07.2025 का परिवादी अक्षय कुमार गुप्ता ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरे मकान नम्बर 261/487 प्रताप नगर जयपुर पर दिनांक 30.06.2025 की रात्रि में चोरी हो गयी कोई अज्ञात चोर 25-30 तोला सोने के जैवरात चोरी करके ले गया मेरे घर की खिडकी की जाली को काटकर चोर घुसे थे। इनके खिलाफ कार्यवाही करे आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 493/2025 धारा 305 (ए),331 (4),317 (5) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान थाना हाजा की स्पेशल टीम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज देखकर अपने मुखवीर तन्त्र से प्रकरण हाजा के मुल्जिमान का ट्रेस किया गया। टीम के सदस्य
गणेश कानि. को अपने मुखबीर तन्त्र की सहायता से सूचना मिलने पर आरोपी मदन बावरिया को चाकसू जयपुर से डिटेन कर थाना हाजा पर लाया गया जिससे बाद पूछताछ जुर्म स्वीकार करने पर प्रकरण हाजा में गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अनुसंधान व पूछताछ से मदन बावरिया से अपने हिस्से में आयी दो सोने की चुडियाँ बरामद कर जप्त की गयी। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदातः
मदन बावरिया प्रकरण में फरार चल रहा था, मदन बावरिया आदतन अपराधी है जिसको भी प्ररकण हाजा में गिरफ्तार किया गया है. जो दीपक बावरिया उर्फ कोच्या के साथ मिलकर अपनी गैंग को दो ग्रुपों में बांटकर, रात्रि के समय सुने मकानों को चिहिन्त करते है जिन मकानों में बाहर दरवाजे पर ताला लगा होता है उनमें नकबजनी की कार्यवाही को अंजाम देत है। नकबजनी से पूर्व अपने वाहनों के लिए डिजल व पेट्रोल भी चोरी करते थे।
नाम पता मुल्जिम 1. मदन बावरिया पुत्र गोपाल बावरिया उम्र 31 साल जाति बावरिया निवासी ग्राम पिध्यावास पुलिस थाना नरैना जिला जयपुर ग्रामीण हाल कच्ची बस्ती रावण मैदान के पास चाकसू पुलिस थाना चाकसू जयपुर।
पूर्व मे गिरफ्तार मुल्जिमान का नाम पताः-
1. कानाराम उर्फ कालू बावरिया पुत्र रामचन्द्र बावरिया जाति बावरियों उम्र 22 साल निवासी ग्राम पिथ्यवास चाच्या की ढाणी मालदा पिथ्यवास मार्ग तहसील साम्मर थाना नरेना जिला जयपुर ग्रामीण।
2. कानाराम बडच्या पुत्र स्व० सुवालाल जाति बावरियों उम्र 21 साल निवासी ग्राम पिथ्यवास चाच्या की ढाणी मालदा पिथ्यवास मार्ग तहसील साम्मर थाना नरेना जिला जयपुर ग्रामीण।
3. नरेन्द्र पंवार पुत्र श्रवण जाति बावरिया उम्र 22 साल निवासी मकान नम्बर 95 चमन पुत्र विहार कॉलोनी वार्ड नम्बर 14 आसोलाई रावण मैदान के पास चाकसू थाना चाकसू जिला जयपुर।
4. दीपक कोच्या उर्फ मुकेश पुत्र रामकरण जाति बावरिया उम्र 26 साल निवासी ग्राम नरेना गुजरा की सिरोली आकोदा मार्ग तहसील फुलेरा थाना नरेना जिला जयपुर हाल मकान नम्बर 52 रामसिह कॉलोनी से 35 प्रताप नगर थाना मालपुरा गेट जिला जयपुर पूर्व।
5. रामकरण पुत्र स्व० रोडूमल जाति बावरिया उम्र 50 साल निवासी ग्राम नरेना गुजरा की सिरोली आकोदा मार्ग तहसील फुलेरा थाना नरेना जिला जयपुर हाल मकान नम्बर 52 रामसिह कॉलोनी से 35 प्रताप नगर थाना मालपुरा गेट जिला जयपुर पूर्व।
6. लक्ष्मण उर्फ चुनिया बावरिया पुत्र मांगीलाल जाति बावरिया उम्र 24 साल निवासी कच्ची बस्ती तालाब के पास गोनेर थाना शिवदासपुरा जिला जयपुर
विशेष भुमिकाः-
उक्त कार्यवाही में गणेश कानि 9958 की अहम भुमिका रही है।





