मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्धारा बजट में की गई घोषणाओं की शत-प्रतिशत क्रिन्याविति के लिए पशुपालन,गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने शासन सचिवालय में देवस्थान विभाग की समीक्षा बैठक ली।इस बैठक में देवस्थान विभाग के सचिव डॉ.समित शर्मा,संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़,उप सचिव श्री आलोक सैनी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।वहीं देवस्थान विभाग के आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी व विभाग के एडीसी बैठक में वर्चुअली जुड़े।बैठक में देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बजट वर्ष 2024-25 व 2025-26 में विभाग के लिए की गई घोषणाओं की समीक्षा करते हुए प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए विभाग के मंदिरों में जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर का कार्य पूरा जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।डीपीआर बनाकर मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्य पूरा करने के लिए आयुक्त की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।इसमें उप सचिव,जयपुर के एडीसी-प्रथम व द्वितीय,वितीय सलाहकार को शामिल किया गया है।इसके अलावा आय वृद्वि के लिए देवस्थान विभाग की धर्मशालाओं, रिक्त पड़ी भूमि को कार्यक्रमों के आयोजन तथा कृषि योग्य भूमि को खेती के लिए लीज पर देने के भी निर्देशित किया गया।वहीं देवस्थान विभाग में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती करने,मंदिरों के पुजारियों की उपस्थिति सुनिश्चिचित करने,मंदिरों का डाटा ऑनलाइन संधारित करने के भी निर्देश दिए गए।मंत्री जोराराम कुमावत ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए जाने वाली ट्रेनों की रवानगी कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के लिए कहा।






