संजीव नैन (आई.पी.एस) पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर शहर द्वारा अवैध हथियारो की रोकथाम के संबंध में चलाये जा रहे अभियान आपरेशन ‘आग’ के तहत कार्यवाही किये जाने तथा संगठित अपराध में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ व गैंगवार की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व आशाराम चौधरी (आर.पी.एस) को नोडल अधिकारी बनाकर समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व जिला विशेष टीम को प्रतिदिन अधिक से अधिक कार्यवाही करने तथा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रियान्वयन के चलते सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर विनोद शर्मा (आर.पी.एस.) के दिशा निर्देशन में एवं चन्द्रभान (पु.नि.) थानाधिकारी पुलिस थाना रामनगरिया जिला जयपुर पूर्व एवं बन्ना लाल (उ.नि.) प्रभारी जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा हथियार रखने व बेचने वालो के विरूद्ध आसूचना संकलन कर सूचनाओ पर कार्यवाही करतें हुऐ अवैध रूप से हथियार रखने वालो के खिलाफ पुलिस थाना रामनगरिया ईलाके में कार्यवाही करते हुऐ आरोपी रचित नागर पुत्र संजीव कुमार शर्मा जाति-ब्राहम्ण उम्र 20 साल निवासी सांकेत नगर देवरिया (नजद शिव मदिर) पुलिस थाना कोतवाली जिला देवरिया उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार फ्लैट नं.सी-10, ए-1 रूद्राक्ष अपार्टमेन्ट जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन के जप्त कि गई। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रामनगरिया में मु.नं. 512/25 धारा 9/25 (1-ख), (घ) आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी से थाना रामनगरिया में अनुसंधान हेतू पूछताछ जारी है।
कार्यवाही-
1. पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व पर मुकदमा नं. 512/25 धारा 9/25 (1-ख), (घ) आर्म्स आर्म्स एक्ट में दर्ज कर मुल्जिम रचित नागर पुत्र संजीव कुमार शर्मा
जाति-ब्राहम्ण उम्र-20 साल निवासी सांकेत नगर देवरिया (नजद शिव मदिर) पुलिस थाना कोतवाली जिला देवरिया उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार फ्लैट नं. सी-10,ए-1 रूद्राक्ष अपार्टमेन्ट जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया।






