Home » राजस्थान » दूदू में सफाई व्यवस्था की खुल रही पोल:गांव के रास्तों पर जमा कीचड़, राहगीर और ग्रामीण हो रहे परेशान

दूदू में सफाई व्यवस्था की खुल रही पोल:गांव के रास्तों पर जमा कीचड़, राहगीर और ग्रामीण हो रहे परेशान

दूदू उपखंड की मंमाणा पंचायत के बोकडावास गांव में स्वच्छ भारत मिशन की जमीनी हकीकत सामने आई है। गांव के रास्तों पर कीचड़ और गंदगी फैली हुई है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह है। बोकडावास सहित कई गांवों में दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर भी सफाई नहीं की गई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

हैरानी की बात यह है कि पंचायत प्रशासक मांगीलाल मीणा इसी गांव के निवासी हैं। उनके घर के सामने की नालियों में भी कीचड़ जमा है, जो प्रशासन की अनदेखी को दर्शाता है।

समाजसेवी रामरतन भड़ाना ने बताया कि दीपावली पर भी सफाई व्यवस्था ठप रही। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने और जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है, ताकि स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक