Home » राजस्थान » बिलाड़ा में वर्षों पुराना अतिक्रमण हटा:दो मंजिला पक्का मकान ध्वस्त, नगर पालिका ने कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई

बिलाड़ा में वर्षों पुराना अतिक्रमण हटा:दो मंजिला पक्का मकान ध्वस्त, नगर पालिका ने कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई

बिलाड़ा नगर पालिका प्रशासन ने बुधवार को सिणवा जाव चांवड़ा कॉलोनी में वर्षों पुराने अतिक्रमण पर कार्रवाई की। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश की पालना में की गई, जिसके तहत एसपी ताराचंद जाट छात्रावास के पास कालूराम द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

दो मंजिला पक्का मकान ध्वस्त

इस दौरान नगर पालिका बिलाड़ा की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक दो मंजिला पक्का मकान ध्वस्त किया। कार्रवाई के समय मौका मजिस्ट्रेट तहसीलदार मुनेश कुमार, अधिशाषी अधिकारी नरेंद्रसिंह काबा, स्वास्थ्य निरीक्षक संजय कुमार सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

अतिक्रमण हटाने के बाद एसपी ताराचंद जाट छात्रावास एवं लाइब्रेरी की कार्यकारिणी ने नगर पालिका प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यकारिणी ने कहा कि वर्षों से लंबित यह समस्या अब दूर हो गई है। मौके पर चैनाराम पुनिया, रमेश रोज, श्रवण खोजा, विजयसिंह खदाव, जसाराम, मनोहरसिंह, राकेश ढाका, जयराम भाकल, पारसराम, रणवीर खदाव सहित जाट समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद