Home » राजस्थान » बिलाड़ा में कोबरा सांप का रेस्क्यू, जिंदा नहीं बचा:अंतिम संस्कार किया, कृषि फार्म में जख्मी मिला था

बिलाड़ा में कोबरा सांप का रेस्क्यू, जिंदा नहीं बचा:अंतिम संस्कार किया, कृषि फार्म में जख्मी मिला था

बिलाड़ा क्षेत्र में रेस्क्यू किए गए ब्लैक कोबरा सांप की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।

जीव दया फाउंडेशन के अध्यक्ष केशाराम बैरवा ने बताया कि यह घटना बिलाड़ा के बाणगंगा धाम के पास एक कृषि फार्म पर हुई। फार्म पर ब्लैक कोबरा सांप जख्मी हालत में मिला था। फाउंडेशन की टीम ने उसे रेस्क्यू किया।

रेस्क्यू के बाद कोबरा को बिलाड़ा गोधाम चिकित्सालय ले जाया गया। हालांकि चोटें गंभीर होने के कारण सांप को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई।

कोबरा की मौत के बाद जीव दया फाउंडेशन के सदस्यों ने उसका विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया। इस दौरान पार्षद महावीर सिंह राजपुरोहित, केशाराम बैरवा, महेंद्र पालावत, दिनेश सिरवी, संजय बिड़ला, प्रेम बैरवा, जितेंद्र मुलेवा और मनीष चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक