Home » राजस्थान » अजमेर में सूने मकान में सवा 2 करोड़ की चोरी:गहने, कैश और अन्य सामान ले गए चोर, जयपुर गया था परिवार

अजमेर में सूने मकान में सवा 2 करोड़ की चोरी:गहने, कैश और अन्य सामान ले गए चोर, जयपुर गया था परिवार

अजमेर के क्रिश्चियन गंज इलाके में सूने मकान में करीब सवा 2 करोड़ कीमत के जेवर, नकदी और अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। वारदात में पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपियों की पहचान कर रही है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि चोरों ने रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है।

वारदात में पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपियों की पहचान कर रही है।
वारदात में पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपियों की पहचान कर रही है।

जयपुर गया था परिवार

श्रीराम विहार कॉलोनी वैशाली नगर निवासी मुरली हीरानंद मूलचंदानी ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें बताया कि वह 25 से 27 अक्टूबर के बीच घर पर नहीं था। वे पत्नी के साथ जयपुर गया था। मकान सूना था और उसमें ताले लगाकर गए थे। जयपुर से लौटे तो मकान के ताले टूटे मिले और भीतर कमरों में सामान बिखरा पड़ा था।

सोने चांदी के गहने, चांदी के सिक्के, चांदी के गिलास, हीरे के हार, हीरे के ब्रेसलेट, हीरे की अंगूठियां तथा कंगन सहित कैश गायब है। करीब सवा दो करोड़ का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले में मकान के आसपास और यहां आने वाले रास्तों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस संदिग्ध लोगों के बारे में पड़ताल कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद