Home » राजस्थान » साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार:मौका पाकर 1 हुआ फरार; 6 मोबाइल, 7 फर्जी सिम, 10 ATM और 2 बाइक जब्त

साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार:मौका पाकर 1 हुआ फरार; 6 मोबाइल, 7 फर्जी सिम, 10 ATM और 2 बाइक जब्त

डीग जिले की कैथवाड़ा थाना पुलिस ने साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान 1 साइबर ठग मौके से फरार हो गया। पुलिस गिरफ्त में आए चारों आरोपियों से तलाशी के दौरान 6 मोबाइल, 7 फर्जी सिम कार्ड, 10 ATM कार्ड, 1 पासबुक, 1 चेकबुक जब्त किए गए। साथ ही मौके पर खड़ी 2 बाइक को भी जब्त किया गया है।

कैथवाड़ा थाना अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि बुधवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि ओलंदा पहाड़ की तलहटी में 5 लोग साइबर ठगी कर रहे हैं। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम को देखकर 1 ठग मौके से फरार हो गया। बाकी चारों को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। चारों साइबर ठगों की तलाशी के दौरान 6 मोबाइल, 7 फर्जी सिम कार्ड, 10 ATM कार्ड, 1 पासबुक, 1 चेकबुक जब्त किए गए।

सेक्सटॉर्शन के जरिए करते थे ठगी साथ ही पुलिस ने मौके से 2 बाइक भी जब्त की हैं। मोबाइलों को चेक करने पर पता लगा कि आरोपी लोगों को ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाते थे। साथ ही फर्जी विज्ञापन के जरिए महंगी चीजें सस्ते दामों में बेचने का झांसा देते थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस भागे हुए साइबर ठग की तलाश कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद