पुलिस ने बुधवार को आगरा के तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने मोहन पब्लिक स्कूल के पास एक व्यक्ति को लूटा था। मथुरा गेट थाना पुलिस के अनुसार स्वर्ण जयंती नगर निवासी पुरुषोत्तम लाल ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि वह मोहन पब्लिक स्कूल के पास था। जहां बाइक पर आए अज्ञात तीन बदमाशों ने उसके हाथ से सोने की अंगूठी उतरवा ली।
पड़ताल में तीनों की पहचान आगरा के कैला देवी स्टेट कॉलोनी निवासी सुभाष यादव, जोगी पाड़ा निवासी गौरव गोस्वामी, करन जोगी का शामिल होना पाया गया। इस पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 9






