Home » राजस्थान » हाईवे पर तेज रफ्तार वैन में गेट खोलकर बैठे स्टूडेंट्स-VIDEO:3 दिन पहले निजी स्कूल बस ने बच्चे को कुचला था; आखिर ऐसी लापरवाही का जिम्मेदार कौन?

हाईवे पर तेज रफ्तार वैन में गेट खोलकर बैठे स्टूडेंट्स-VIDEO:3 दिन पहले निजी स्कूल बस ने बच्चे को कुचला था; आखिर ऐसी लापरवाही का जिम्मेदार कौन?

उदयपुर में स्कूली बच्चों से भरी एक वैन का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर ड्राइवर की लापरवाही देखने को मिली है। वैन का पीछे का गेट खोलकर बच्चे पैर लटकाकर बैठे थे। वहीं ड्राइवर तेज स्पीड में वैन को ले जा रहा था।

वैन के पीछे चल रहे एक कार सवार ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। बुधवार को वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने कहा कि छोटी सी लापरवाही बच्चों की जान जोखिम में डाल सकती है। तीन दिन पहले ही झाड़ोल में निजी स्कूल बस के कुचलने से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई।

जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा ने कहा- समय- समय पर टीम ओवरलोड और लापरवाह ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है। वीडियो में दिख रहे वाहन नंबर के आधार संबंधित वैन ड्राइवर के खिलाफ भी करवाई की जाएगी।

ये तस्वीर झाड़ोल में नेशनल हाईवे 58 की है। वैन के पीछे चल रहे एक कार सवार ने ये वीडियो बनाया था।
ये तस्वीर झाड़ोल में नेशनल हाईवे 58 की है। वैन के पीछे चल रहे एक कार सवार ने ये वीडियो बनाया था।

वीडियो में वैन का गेट खुला आया नजर वीडियो झाड़ोल में नेशनल हाईवे 58 का है। वैन में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के बच्चे थे। वैन के पीछे की सीट पर 4 से ज्यादा स्टूडेंट गेट खोलकर बैठे है। इसके बाद भी ड्राइवर ने स्टूडेंट्स को टोका नहीं और न ही वैन को रोककर गेट को बंद दिया।

स्टूडेंट्स पैर लटकाकर मौज-मस्ती करते हुए बैठे रहे। वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि एक स्टूडेंट तो सही तरीके से बैठा हुआ भी नहीं है। वैन के पीछे चल रहे कार सवार इसका वीडियो बना लिया, इसके बाद ये लापरवाही सामने आई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद