Home » जयपुर » पाली में लूट गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार:सुनसान सड़क पर युवक को रोक मारपीट कर मोबाइल व खाली चेक लूटे थे

पाली में लूट गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार:सुनसान सड़क पर युवक को रोक मारपीट कर मोबाइल व खाली चेक लूटे थे

पाली में एक युवक को सुनसान सड़क पर रोक कर उसका मोबाइल और खाली चेक लूटने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल, एक खाली चेक और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है।

कोतवाली थाने के ASI ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि पाली के मंडिया रोड राजीव कॉलोनी निवासी रूपराम पुत्र लादूराम ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 27 अक्टूबर को वह काम से लौट रहा था। इस दौरान मंडिया रोड पर कार में आए और उसे रोक कर मारपीट कर मोबाइल और जेब में रखा खाली चेक लूटकर भाग गए।

24 घंटे में पकड़े तीनों बदमाश पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की और आरोपियों को वारदात के 24 घंटे के भीतर वारदात में शामिल आरोपी पाली के रामदेव रोड रहीम कॉलोनी निवासी 52 साल के असलम पुत्र सफी मोहम्मद, शेखावत नगर निवासी कालूराम उर्फ राजू पुत्र नारायण लाल और राम रहीम कॉलोनी रामदेव रोड निवासी जाकिर हुसैन पुत्र मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार किया।

एक आरोपी है हिस्ट्रीशीटर मामले में SHO जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपी असलम हिस्ट्रीशीटर है। तीनों आरोपियों को पकड़ने में गठित टीम में एएसआई ओमप्रकाश चौधरी, कॉन्स्टेबल विकास, प्रेमसुख, गिरधारी, राजूदास, राजाराम, खिंयाराम शामिल रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक