Home » राजस्थान » विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण, आमजन से की सहयोग की अपील

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण, आमजन से की सहयोग की अपील

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डीग, श्री उत्सव कौशल ने मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के सफल क्रियान्वयन हेतु आमजन से सहयोग की अपील की है। इस कार्यक्रम के तहत 4 नवंबर से बीएलओ घर-घर पहुंचकर गणना प्रपत्र भरवाने का कार्य कर रहे हैं। श्री कौशल ने आज गणना प्रपत्र वितरण कार्यक्रम का शिला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहज (बूथ संख्या 32 से 36), शहीद श्री मोहन श्याम शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवई (बूथ संख्या 43 और 44), नगर कस्बे में बूथ संख्या 139-140, सीकरी के पालका में बूथ संख्या 57-58 और पहाड़ी में गुलपाड़ा और पुनाय में निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीग श्री राजकुमार कस्वा मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक पारदर्शी और त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करना है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे बीएलओ को सही जानकारी प्रदान कर इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करें।

निरीक्षण के दौरान, उन्होंने संबंधित बीएलओ को समयबद्ध रूप से घर घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करने और संग्रहण करने करने के निर्देश दिए।

तकनीकी एवं कार्यात्मक समीक्षा

इसके पश्चात श्री कौशल ने पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बीएलओ रजिस्टर को प्रतिदिन मेंटेन करने की स्थिति, हेल्पडेस्क की स्थापना और डीग-कुम्हेर में बीएलए 2 (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति के संबंध में भी समीक्षा की। अधिकारियों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि गणना प्रपत्र की रसीद ऐप पर ही प्रदर्शित होती है। 40 वर्ष से कम आयु के लोगों की मैपिंग का कार्य भी चल रहा है, जिससे पूर्व-सत्यापन में सहायता मिल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को फील्ड में आ रही अन्य दिक्कतों की तत्काल जानकारी देने और उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। श्री कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीएलओ को दिए गए प्रशिक्षण के अनुरूप कार्य सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि फील्ड के दौरान बीएलओ को गणना प्रपत्र भरवाने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से बीएलओ से मिलें और यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ के कार्य की नियमित रूप से निगरानी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने तहसीलदार, नायब तहसीलदार और एसडीएम को भी निर्देश दिए कि वे सभी बीएलओ के साथ निरंतर संपर्क में रहें और सभी से गणना प्रपत्र भरवाना सुनिश्चित करें।

समयबद्ध कार्यक्रम इस प्रकार है

4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक: घर-घर गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रहण का कार्य।

9 दिसंबर 2025: मतदाता सूची का ड्राफ्ट (प्रारूप) प्रकाशन।

9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक: दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना।

9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक: नोटिस फेज, जिसमें सुनवाई एवं सत्यापन किया जाएगा।

7 फरवरी 2026: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में