Home » राजस्थान » बड़गांव-बेदला लिंक रोड पर मुसीबतें बढ़ी:यूडीए जिस नाले को बना रहा उसमें अडचन से अटका काम, रैंप बन रहे बाधा, राजस्व में अटकी फाइल

बड़गांव-बेदला लिंक रोड पर मुसीबतें बढ़ी:यूडीए जिस नाले को बना रहा उसमें अडचन से अटका काम, रैंप बन रहे बाधा, राजस्व में अटकी फाइल

उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) की ओर से बड़गांव-बेदला लिंक रोड पर नाला बनाने के काम में आ रही अड़चनों से आम जनता परेशान हो रही है। इस क्षेत्र में मुख्य सड़क पर जाम से लेकर गंदगी फैली हुई है। जगह-जगह रास्ता बाधित है।

इस सड़क पर नाली निर्माण का काम पिछले कुछ महीने पहले शुरू किया गया था। अब तक काम पूरा नहीं होने पर यूडीए का तर्क है कि नाली ​बनाने में तकनीकी रूप से परेशानियां आ रही है। कई घरों के रैम्प सड़क सीमा में आ रहे है।

इसके लिए निर्माण शाखा की ओर से यूडीए की राजस्व शाखा को रैम्प हटाने के लिए कहा गया है। जब तक यह प्रोसेस पूरा नहीं होता है। तब तक नालियों के काम में आ रही अड़चन दूर नहीं होगी।

सड़क पर गडडे के बीच इस तरह से गुजरते वाहन।
सड़क पर गडडे के बीच इस तरह से गुजरते वाहन।

इस रोड की जरूरत क्यों बड़गांव से बेदला या बेदला से बड़गांव आने के लिए बड़गांव-बेदला लिंक रोड सबसे शॉर्ट कट है। इस रूट से आगे लोग सुखेर की तरफ निकल जाते है। इस मुख्य रोड पर ट्रैफिक भी बढ़ गया है। अब इस रोड को बनाने का काम हो उससे पहले सड़क पर पानी की निकासी के लिए नाली बनाई जा रही है ताकि पानी सड़क पर नहीं फैले और सड़क भी खराब नहीं हो और पानी की निकासी भी हो जाए।

पिछले सप्ताह हुई बारिश के दौरान बारिश के पानी से मुख्य सड़क के बाहर की हालत ऐसी हो गई।
पिछले सप्ताह हुई बारिश के दौरान बारिश के पानी से मुख्य सड़क के बाहर की हालत ऐसी हो गई।

जनता की तकलीफ को ऐसे समझे

  • अब इस रूट पर नाली निर्माण के चलते कई जगह खुदाई कर रखी है। ऐसे में सड़क पर कई जगह गड्ढे है। ऐ
  • से में इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों और आम जन को परेशानियां हो रही है। गड्ढे के आगे सामने से वाहन आ जाने पर मार्ग बाधित हो जाता है।
  • सबसे बड़ी समस्या यहां मुख्य रोड पर रहने वाले लोगों को भी है। काम नहीं होने से बारिश के दौरान सड़कों पर पड़े गड्ढों में पानी भर गया इससे कीचड़ फैल गया और मच्छर फैलने लगे।
  • यहीं नहीं इस मार्ग से बड़गांव मोक्षधाम जाने वाले लोगों को भी दिक्कतें होती है। पैदल मोक्षधाम जाने के दौरान गड्ढों और भरे पानी के बीच से गुजरना होता है।
बेदला-बड़गांव की इस सड़क की बदसूरत तस्वीर देखिए।
बेदला-बड़गांव की इस सड़क की बदसूरत तस्वीर देखिए।

एंजेसी यूडीए ही है, तो जल्द ​खत्म करें काम लोगों का कहना है- यहां नाली निर्माण से लेकर अतिक्रमण को लेकर जो भी कार्रवाई करनी है उसके लिए एजेंसी यूडीए ही है तो इस मामले में जल्द निर्णय कर इस काम को समय पर पूरा कराएं ताकि इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो।

इस रोड के दोनों ओर नाले बनाए जाएं ताकि भविष्य में जलभराव से राहत मिल सके। यूडीए के इंजीनियरों का कहना है कि राजस्व विंग की और से अतिक्रमण हटाते ही काम तेजी से खत्म कर देंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक