खंडेला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालक से कुकर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी के अनुसार, पीड़ित के पिता ने रिपोर्ट में बताया- वह दूसरे राज्य में मजदूरी करता है। घर पर उसकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। जब वह फोन पर अपने बड़े बेटे से बात करता था तो बेटा हमेशा डरा हुआ और रोता रहता था। पूछने पर वो कहता था कि गांव आने पर सब कुछ बताएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, जब पिता 17 अक्टूबर को गांव पहुंचे तो उनके नाबालिग बेटे ने रोते हुए पूरी बात बताई। उसने बताया कि 29 वर्षीय एक युवक उनके घर आता था और उसके साथ गलत हरकतें करता था। विरोध करने पर आरोपी मारपीट भी करता था।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ कुकर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है।






