Home » राजस्थान » पुलिस थाना माणकचौक जयपुर उत्तर की बड़ी कार्यवाही 10 हजार रुपये का ईनामी बदमाश मोहम्मद तोहिद निवाई टोंक से गिरफ्तार अभियुक्त की सूचना से 10 किलो चांदी के आभूषण बरामद

पुलिस थाना माणकचौक जयपुर उत्तर की बड़ी कार्यवाही 10 हजार रुपये का ईनामी बदमाश मोहम्मद तोहिद निवाई टोंक से गिरफ्तार अभियुक्त की सूचना से 10 किलो चांदी के आभूषण बरामद

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा आईपीएस ने बताया कि दिनांक 19.11. 2025 को परिवादी विनोद अग्रवाल ने दर्ज करवाया कि सिद्धी विनायक कॉम्पलेक्स मनीरामजी की कोठी का रास्ता जयपुर में गजानन्द ज्वैलर्स की दुकान से तीन अज्ञात मुल्जिमान द्वारा तीन गार्डो के साथ मारपीट कर उनको अलग-अलग कमरो में बंधक बनाकर दुकान के ताले व शटर तोडकर करीब 57 किलो चांदी चोरी करके ले गये जिस पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान राकेश ख्यालिया थानाधिकारी पुलिस थाना माणकचौक द्वारा किया गया।

वारदात को ट्रेस आउट करने हेतु अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर प्रथम) नीरज पाठक आरपीएस एवं सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त माणकचौक पीयूष कविया आरपीएस के सुपरविजन में राकेश ख्यालिया पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना माणकचौक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था तथा डीएसटी उत्तर को भी इनके सहयोग हेतु शामिल किया था। पुलिस टीमों द्वारा वारदात को ट्रेस आउट कर दो मुल्जिमान हितेश प्रजापत व अकरम को पूर्व में गिरफ्तार कर करीब 38 किलो चांदी बरामद की गई थी। उक्त वारदात चार मुल्जिमान हितेश प्रजापत, अकरम, मोहम्मद तोहिद व अशफाक के द्वारा किया जाना सामने आया था। गिरफ्तारी से शेष रहे मुल्जिम मोहम्मद तोहिद व अशफाक की पुलिस टीमों द्वारा तलाश की गई।

काफी प्रयासो के बाद भी मुल्जिमान का कोई पता नही चलने पर पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर के द्वारा अभियुक्त मोहम्मद तोहिद व अशफाक की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये के नकद ईनाम की घोषणा की गई।

इसी अनुक्रम में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु हरदयाल हैड कानि. 2167, गिरधर सिंह कानि. 8123,साबिर नकवी कानि. 5138 की एक टीम गठित कर तलाश के लिये टोंक रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास कर अभियुक्त मोहम्मद तोहिद को निवाई जिला टॉक से डिटेन कर लाये जिसको थानाधिकारी थाना माणकचौक द्वारा गिरफ्तार कर मुल्जिम मोहम्मद तोहिद की सूचना से 10 किलो चांदी के आभूषण, बर्तन इत्यादि को बरामद करने में सफलता हासिल की है। मुल्जिम पीसी रिमाण्ड पर है। अन्य अभियुक्त अशफाक की तलाश जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार