Poola Jada
Home » राजस्थान » सीकर में जयपुर की युवती से रेप:जान-पहचान बढ़ाकर की दरिंदगी, अश्लील फोटो शेयर करने की धमकी

सीकर में जयपुर की युवती से रेप:जान-पहचान बढ़ाकर की दरिंदगी, अश्लील फोटो शेयर करने की धमकी

सीकर जिले में 19 साल की युवती से रेप का मामला सामने आया है। युवती मूल रूप से जयपुर की रहने वाली है। जिससे सीकर के एक लड़के ने जान-पहचान बढ़ाई। लड़के ने लड़की की अश्लील फोटो ले ली। बाद में इस फोटो शेयर करने की धमकी देकर युवती के साथ रेप किया।

जयपुर निवासी 19 साल की लड़की ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि वह मूल रूप से जयपुर की रहने वाली है। जो वर्तमान में सीकर जिले में रह रही है। सीकर के रहने वाले लड़के ने जून 2025 में लड़की से नजदीकियां बढ़ाई। इसके बाद आरोपी ने बातचीत करने के बहाने युवती की अश्लील फोटो ले ली।

लड़के ने इस फोटो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार लड़की के साथ रेप किया। जब लड़की विरोध करती तो लड़का फोटो को वायरल करने की धमकियां देने लगता है। फिलहाल लड़की की रिपोर्ट पर पुलिस ने लड़के के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने