Home » राजस्थान » अश्लील-हरकत के बाद धमकियों से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड:पिता का आरोप- सहेली ने फोन कर कहा था, मेरे बॉयफ्रेंड को छुड़ा दे, वरना मरवा देंगे

अश्लील-हरकत के बाद धमकियों से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड:पिता का आरोप- सहेली ने फोन कर कहा था, मेरे बॉयफ्रेंड को छुड़ा दे, वरना मरवा देंगे

अजमेर में 11वीं की छात्रा में घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मौके से पुलिस को 4 पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसे जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।

दरअसल, छात्रा के पिता ने 9 जनवरी को पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसमें कई जनों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे। मामले में पुलिस ने सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद लड़की और उसके पिता को फोन पर धमकी दी जा रही थी।

चुन्नी से फंदा बनाकर सुसाइड किया

मृतक नाबालिग के पिता ने बताया कि मेरी एक 16 साल की बेटी थी। रात 12 बजे तक परिवार के साथ हंसी मजाक कर रही थी। सुबह घर पर रिश्तेदार आने वाले थे। बेटी कभी भी अपने कमरे का दरवाजा लॉक करके नहीं सोती थी। लेकिन रात को दरवाजा अंदर से बंद कर सो गई थी।

13 जनवरी की सुबह मैं रिश्तेदारों को लेने के लिए निकल गया थेा। रिश्तेदारों को लेकर वापस घर पहुंचा। इसके बाद मुझे अलवर गेट थाने से पहले से दर्ज करवाए गए मुकदमे की कार्रवाई की जानकारी के लिए बुलाया था। इसलिए तभी घर से थाने के लिए निकल गया था। रास्ते में घर से कॉल आया कि बेटी दरवाजा नहीं खोल रही है।

मैं तुरंत घर पहुंचा। लॉक तोड़कर अंदर घुसे तो बेटी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। बेटी ने चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घर पहुंचे रिश्तेदारों की मदद से बेटी को फांसी के फंदे से उतरा। फिर अलवर गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस ने बॉडी को जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

बेटी को रात को सहेली ने किया था कॉल

पिता ने बताया- 12 जनवरी रात को 12 बजे के करीब बेटी को उसकी एक सहेली ने कॉल किया था। पिता ने आरोप लगाया की सहेली ने कॉल कर उसे धमकी दी की उसके बॉयफ्रेंड को छुड़ा दे। वरना पिता को मरवा देंगे। इससे बेटी डिप्रेशन में आ गई। उसने सुसाइड कर लिया है। मुझे बेटी की मौत पर न्याय चाहिए। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा हो। तभी मेरी बेटी को शांति मिलेगी।

कुछ दिन पहले पोक्सो में दर्ज करवाया था मामला

पिता ने बताया- करीब तीन-चार महीने पहले रिश्तेदार की शादी में एक युवक से बेटी की मुलाकात हुई थी। दोनों आपस में बातचीत करते थे। लेकिन बेटी की तरफ से उसको भाई मानकर ही बात की जाती थी। आरोपी उसे गर्लफ्रेंड समझ कर बात करता था। लेकिन परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी।

8 जनवरी 2026 को आरोपी ने बेटी को मैसेज पर धमकियां दी। बेटी ने परिवार को इसकी जानकारी दी। युवक से संपर्क किया तो मुझे भी धमकी देने लग गया। बाद में बातचीत करने के लिए आरोपी ने गुलाबबाड़ी क्षेत्र में बुलाया। बातचीत के लिए पहुंचे तो आरोपी ने अपने 15-20 दोस्तों के साथ मिलकर हमला कर दिया।

बेटी और पत्नी बीच-बचाव करने आए तो उनके कपड़े फाड़ दिए। बेटी से अश्लील हरकत की गई। इस मामले की शिकायत 9 जनवरी को अलवर गेट थाने में दर्ज करवाई थी। इस पर अलवर गेट थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बेटी के कोर्ट में बयान भी करवाए गए थे

चार आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया

अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया- छात्रा के पिता की ओर से करीब 9 जनवरी को पोक्सो अधिनियम में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था। मामले में नाबालिग के बयान दर्ज कर सोमवार रात को करीब चार आरोपियों को भी अरेस्ट किया गया है। सुसाइड क्यों किया और सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसे लेकर जांच जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने