Home » राजस्थान » कला-संस्कृति रंग में सरोबार सेंट्रल पार्क।।राजस्थान दिवस पर जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प साथ ही मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करने की अपील

कला-संस्कृति रंग में सरोबार सेंट्रल पार्क।।राजस्थान दिवस पर जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प साथ ही मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करने की अपील

हनुमानगढ़ हनुमानगढ़ में राजस्थान दिवस की खुशनुमा शाम के लिए यादगार बनी। सेंट्रल पार्क में जहां कला और संस्कृति के रंगों में दर्शक सरोबार हुए,वहीं उन्होंने अपने लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए 19 अप्रैल, 2024 को मतदान करने का संकल्प भी लिया।पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में सजी सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान के विभिन्न अंचलों के कलाकारों ने प्रस्तुतियों से हमारी समृद्ध संस्कृति,परम्परा और गौरव से रूबरू कराया।साथ ही वर्तमान और भविष्य को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के महापर्व में मतदान कर अहम जिम्मेदारी निभाने की अपील की।जिला निर्वाचन अधिकारी हनुमानगढ़ कानाराम,आईएएस प्रीतम कुमार,सीईओ ज़िला परिषद सुनीता चौधरी ने ई-बुलेटिन ‘‘मतदाता संदेश‘‘ का विमोचन किया गया।राजस्थान दिवस कार्यक्रम की शुरुआत पदमपुर से गगनदीप ग्रुप के पंजाबी कलाकारों की प्रस्तुतियों से हुई।उन्होंने गीत और भांगड़ा नृत्य के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर संस्कृति से रूबरू कराया।

नोहर से रूखसाना खान ने “सत्यम शिवम सुंदरम” और “ऐ मेरे वतन के लोगों” गीत सुनाकर माहौल को देशभक्ति रंग में रंगा।सिर पर चरी में प्रज्वलित अग्नि के साथ किशनगढ़ से राधा देवी ग्रुप द्वारा चरी नृत्य “ओ म्हानै ला दीजो सा बाजूदार बंगड़ी” और “ओ म्हारी” घूमर निखराली” नृत्य प्रस्तुति देकर समा बांधा।साथ ही, भपंग और बीन वाद्य यंत्र के जरिए कलाकारों ने गोगा जी की स्तुति की।

गिरिराज समूह द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर लघु नाटिका का मंचन किया।इसमें उन्होंने नव मतदाताओं,ग्रामीणों,युवाओं से संवाद करते हुए मतदान की अपील भी की। नाटिका में बताया कि सब काम छोड़कर 19 अप्रैल को मतदान अवश्य करना है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर