Home » जयपुर » जयपुर में फंदे से लटकी मिली महिला, हत्या का आरोप:पिता बोले- शराब पीकर मारपीट करता था पति, कॉल कर बताई थी परेशानी

जयपुर में फंदे से लटकी मिली महिला, हत्या का आरोप:पिता बोले- शराब पीकर मारपीट करता था पति, कॉल कर बताई थी परेशानी

जयपुर में फंदे से लटकी मिली विवाहिता के मामले में पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पिता का आरोप है कि शराब पीकर विवाहिता से उसका पति मारपीट करता था। बेटी ने मरने से पहले कॉल कर अपनी परेशानी बताई थी। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कांवटिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

SHO (झोटवाड़ा) राजेन्द्र सिंह ने बताया- मृतका ममता कुमारी (26) पुत्री किशन सिंह राजसमंद के भीम की रहने वाली थी। साल-2019 में उसकी शादी देवगढ़ राजसमंद निवासी चेतन सिंह (30) से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी जयपुर के झोटवाड़ा स्थित परमानंद नगर में रह रहे थे।

आरोप है कि पिछले दो साल से पति चेतन सिंह दहेज की मांग को लेकर बेटी ममता को मानसिक-शारीरिक टॉर्चर कर रहा था। शराब पीकर चेतन अक्सर मारपीट किया करता था। दहेज के लिए परेशान करने को लेकर मिली शिकायत पर कई बार समझाइस भी की, लेकिन उसके बाद भी कोई असर नहीं हुआ।

परिजनों को बताई परेशानी, अगले दिन हो गई मौत

पिता किशन सिंह का कहना है- 3 दिसम्बर को सुबह करीब 9:30 बजे ममता ने कॉल कर उन्हें अपनी परेशानी बताई। कहा- मैं यहां जयपुर में नहीं रह सकती। मुझे यहां से आपके पास ले चलो। यह मुझे ज्यादा परेशान कर रहे हैं। मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं। बेटी ममता को जयपुर आकर ले जाने की तसल्ली देकर शांत करवाया। अगले दिन 4 दिसम्बर को दोपहर करीब 1 बजे दामाद चेतन सिंह ने कॉल कर बेटी के मरने की बात बताई।

फंदा लगाकर किया सुसाइड

दामाद चेतन सिंह ने पुलिस को बताया- 4 दिसम्बर को सुबह करीब 9 बजे दोनों पति-पत्नी जाग गए थे। उठने के बाद घर के दूसरे कमरे में फंदा लगाकर ममता ने सुसाइड कर लिया। काफी समय तक कमरे से बाहर नहीं आई। दोपहर करीब 12 बजे कमरे में जाकर देखने पर ममता फंदे से लटकी मिली। पड़ोसियों की मदद से फंदे से ममता को तुरंत नीचे उतारकर कांवटिया हॉस्पिटल पहुंचाया।

डॉक्टर्स ने चेकअप के दौरान ममता को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस कांवटिया हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है। मृतका के पिता किशन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने दहेज हत्या की FIR दर्ज की।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • Poola Jada
  • 7k Network

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर