Home » जयपुर » 9 दिसंबर से राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा को लेकर JECC परिसर छावनी में तब्दील

9 दिसंबर से राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा को लेकर JECC परिसर छावनी में तब्दील

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 9 दिसंबर से राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के जयपुर दौरे और समिट की सुरक्षा को लेकर जेईसीसी परिसर को छावनी में तब्दील किया गया है. पुलिस-प्रशासन की ओर से शहर में चाक चौबंद इंतजाम किए गए है. राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 9 दिसंबर से तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा.  समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे , तो वहीं इसमें देश- विदेश से कई मेहमान और उद्योगपति भी समिट में शामिल होंगे. ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है.पुलिस की ओर जेईसीसी परिसर को छावनी में तब्दील किया गया है. 11 आईपीएस अधिकारियों समेत करीब 4 हजार पुलिसकर्मी समिट की सुरक्षा की कमान संभालेंगे. इसके अलावा आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए भी 2 आईपीएस समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को कमान सौंपी गई है.

राजधानी में आयोजित समिट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारियों ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप दिया है. समिट की सुरक्षा के लिए 11 आईपीएस, 36 एडिशनल एसपी, 67 डिप्टी एसपी, 182 इंस्पेक्टर, 320 एसआई-एएसआई, 2750 पुलिस जवान और 4 कंपनी आरएसी की तैनाती की गई है. वहीं यातायात व्यवस्था के लिए 2 आईपीएस समेत करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए है. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है.

आयोजन को लेकर शहर के प्रमुख इलाकों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है. साथ ही होटल-गेस्ट हाउस ,रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी सघन जांच की जा रही है. हाइराइज भवनों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए है , तो वहीं सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है. राजधानी में आयोजित हो रहे राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. पुलिस ने आसूचना तंत्र को भी सक्रिय कर आयोजन को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर