Home » राजस्थान » पेड़ से टकराकर दीवार से जा भिड़ी गाड़ी,एक की मौत:हादसे में 5 लोग घायल, एक को जयपुर रेफर किया

पेड़ से टकराकर दीवार से जा भिड़ी गाड़ी,एक की मौत:हादसे में 5 लोग घायल, एक को जयपुर रेफर किया

सीकर के उद्योग नगर इलाके में रविवार रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पांच लोग घायल हुए। एक घायल को जयपुर रेफर किया गया है। गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से और फिर दीवार से टकराई। उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक उर्फ लाला उर्फ रौनक शर्मा।
मृतक उर्फ लाला उर्फ रौनक शर्मा।

उद्योग नगर पुलिस के अनुसार- घटना सांवली रोड पर जलदाय विभाग के ऑफिस के पास की है। ASI रंगलाल मीणा ने बताया कि ब्रेकर के पास गाड़ी अनियंत्रित हुई, जो पहले सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराई। इसके बाद गाड़ी दीवार से जा टकराई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने रौनक उर्फ लाला पुत्र देवकीनंदन निवासी सुभाष चौक के पास को मृत घोषित कर दिया। जबकि विकास शर्मा निवासी तिलक नगर को गंभीर हालत में इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया।

ASI रंगलाल मीणा के अनुसार- गाड़ी तेज स्पीड में होने के चलते अनियंत्रित हो गई। गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे। सुमित वर्मा, अजय गोदारा, सोनू उर्फ अजय पाराशर, शेरसिंह भी गाड़ी में थे। गाड़ी को शेरसिंह चला रहा था। जो घटना के बाद सोनू उर्फ अजय के साथ बजरंग कांटा के पास प्राइवेट अस्पताल पहुंचा। वहां अपना इलाज करवाने के बाद शेरसिंह चला गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर