जयपुर में मोबाइल लूट की वारदात करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस घटना के 12 घंटे में बदमाशों की पहचान कर लुटेरों को पकड़ा है। बदमाशों से मोबाइल भी बरामद किया गया है। लूटे मोबाइल को सस्ते दामों पर अन्य राज्य या जिले में बेच देते थे। वारदात गलता गेट थाना इलाके की है।
डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने बताया- 5 अक्टूबर को रईस नाम के व्यक्ति ने एक रिपोर्ट थाने में दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि वह फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता हैं। 4 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे वह चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी पुलिया के पास से सामान बेचकर निकल रहा था।
तब पीछे से एक बाइक पर दो लड़के आए और मेरे हाथ से झपट्टा मारकर मेरा मोबाइल लेकर फरार हो गए। मैंने काफी दूर तक उनका पीछा किया लेकिन वह तेजी से बाइक भगाकर ले गए। पुलिस टीम ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज की। वहीं वारदात करने वाले बदमाशों की तलाश के लिए टीम गठित की।
मामले की जांच के लिए धर्म सिंह पुलिस निरीक्षक गलता गेट जयपुर उत्तर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने 12 घंटे में बदमाशों की पहचान कर नोइद (18) पुत्र मुकेश निवासी आसिया मस्जिद एमए पब्लिक स्कूल के सामने फकीरो की बडी डूंगरी थाना ब्रह्मपुरी जयपुर और सोनू कुमार महावर (27) पुत्र नंद किशोर महावर निवासी अर्जुन कॉलोनी फकीरो की बडी डूंगरी आमेर रोड थाना ब्रह्मपुरी जयपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से लूटे कई मोबाइल बरामद किए गए।
