Home » राजस्थान » 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र, मंत्री ओटाराम देवासी बोले- 20 जिलों में बाढ़ से 33% से ज्यादा नुकसान हुआ, जल्द ही मिलेगा अनुदान

16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र, मंत्री ओटाराम देवासी बोले- 20 जिलों में बाढ़ से 33% से ज्यादा नुकसान हुआ, जल्द ही मिलेगा अनुदान

जयपुरः 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र जारी है. इसी कड़ी में आज प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. चेतन पटेल ने पीपलदा विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण फसल खराबी के मुआवजे का प्रश्न रखा गया. चेतन पटेल ने प्रश्न के जवाब को लेकर असंतुष्टि दिखाई.

मंत्री ओटाराम देवासी ने जवाब देते हुए कहा कि 25 हजार 418 हेक्टेयर में फसल खराब हुई. कृषि अनुदान भुगतान को लेकर दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं. प्रभावी काश्तकारों को अनुदान दिए जाने की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूरक प्रश्न किया. कहा कि सरकार संख्यात्मक विवरण रखे. और 33% से ज्यादा मुआवजा दिया या नहीं ये मालूम किया जाए. जब प्रश्न लगा तब प्रभावितों की जानकारी अपलोड की गई थी. इस पर मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि 20 जिलों में बाढ़ से 33% से ज्यादा नुकसान हुआ. पीपल्दा में 175 गांव, दीगोद में 185 गांवों में नुकसान हुआ. 33% खराब वालों को जल्द ही अनुदान मिलेगा.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर