Home » धर्म/संस्कृति » MAHA KUMBH MELA 2025: महाकुंभ में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, सोनाली बेंद्रे, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने लगाई आस्था की डुबकी

MAHA KUMBH MELA 2025: महाकुंभ में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, सोनाली बेंद्रे, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में दुनियाभर के करीब 62 करोड़ लोग अब तक डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ में आम से लेकर खास तक का आना जारी है. कई बड़े सेलेब्स भी शिरकत कर चुके हैं. इसी कड़ी में सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ, अभिनेता अक्षय कुमार भी महाकुंभ पहुंचे. उन्होंने भव्य कुंभ का नजारा देखा और संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इससे पहले रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अपने पति के साथ महाकुंभ पहुंचीं थीं. उन्होंने भी गंगा स्नान किया था. एक्टर अक्षय कुमार भी महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने पवित्र संगम में डुबकी लगाई. एक्टर सफेद कुर्ता पहने नजर आए. उन्होंने पहले हाथ जोड़कर माथा टेका और फिर स्नान किया.

सोनाली बेंद्रे ने महाकुंभ की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जो कि अब तेजी से वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि कैटरीना कैफ ने महाकुंभ में परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ उनकी सास भी मौजूद रहीं. बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस समय यहां पर आईं. मैं बहुत खुश हूं. ये बहुत ही सुंदर जगह है.

कैटरीना कैफ ने साझा किया अनुभव
कैटरीना कैफ ने सोमवार को महाकुंभ में आध्यात्मिक सफर की शुरुआत की. अपनी यात्रा के दौरान कैटरीना ने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपनी खुशी और कृतज्ञता साझा की. इसके बाद वो संगम में अपनी सास के साथ स्नान करती और पूजा अर्चना में लगी हुई दिखाई दी. कैटरीना कैफ ने पहले एक गुलाबी सूट कैरी किया था, लेकिन स्नान के लिए उन्होंने पीले वस्त्र धारण किए. उनकी सास भी नीले रंग के सूट में देखी गईं. कैटरीना कैफ बड़े ही ध्यान से अपनी सास के साथ सभी धार्मिक क्रियाओं में शामिल होती दिखीं.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार