Home » राजस्थान » भांकरोटा में ट्रोमा-सेंटर, मुरलीपुरा- PRN में खुलेगा सैटेलाइट हॉस्पिटल:बजट रिप्लाई पर उपमुख्यमंत्री ने जयपुर के लिए की कई घोषणा; फागी रोड पर मुहाना चौराहे पर बनेगा फ्लाइओवर

भांकरोटा में ट्रोमा-सेंटर, मुरलीपुरा- PRN में खुलेगा सैटेलाइट हॉस्पिटल:बजट रिप्लाई पर उपमुख्यमंत्री ने जयपुर के लिए की कई घोषणा; फागी रोड पर मुहाना चौराहे पर बनेगा फ्लाइओवर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा में बजट पर दिए रिप्लाई के दौरान प्रदेश के कई शहरों के लिए कई तरह की नई घोषणाएं और की गई। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की तरफ से की गई इन घोषणाओं में जयपुर में नया ट्रोमा सेंटर, सैटेलाइट हॉस्पिटल खोलने के अलावा ग्रामीण एरिया की कई सड़कों के नवीनीकरण, मुहाना मंडी से पहले जयपुर-फागी बाइपास चौराहे पर फ्लाइओवर बनाने समेत कई घोषणाएं की। उपमुख्यमंत्री ने इन घोषणाओं में जयपुर में विद्याधर नगर एरिया में एक रोड अंडर ब्रिज बनाने, पार्को के सौन्दर्यकरण, नए आईटीआई और सरकारी कॉलेज खोलने समेत कई कार्य करवाने की बात कही।

जयपुर जिले के लिए ये की प्रमुख घोषणाएं

  • जमवारामगढ़ तहसील की 145 ग्राम पंचायतों को जल जीवन मिशन से जोड़कर उनमें पीने के पानी की व्यवस्था करने पर 80.82 करोड़ रुपए खर्च करेंगे।
  • जयपुर के नारदपुरा (जमवारामगढ़), छांदेल कलां (चाकसू) और इंजीनीयरिंग कॉलोनी मानसरोवर में 33 केवी के जीएसएस स्थापित किए जाएंगे।
  • सांगानेर एरिया में सड़कों का रेनोवेशन और विस्तार पर 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • फुलेरा शहर की सड़कों नवीनीकरण पर 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • जयपुर-फागी रोड पर मुहाना चाैराहे पर 80 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाइओवर बनाया जाएगा।
  • 8 करोड़ में जमवारामगढ़ में एसडीएम कोर्ट से वाया साऊ ध्यावणा होते हुए साऊ सीरा तक 15 किलोमीटर में सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा।
  • चाकसू के डिडावता से मुकुंदपुरा तक 5 किलोमीटर लंबाई में सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर उसका नवीनीकरण किया जाएगा।
  • चाकसू में डिडावता से भानपुरा, संग्रामपुरा और डिडावता नई तन की ढाणी से केरा वाली ढाणी तक कुल 11 किलोमीटर लंबाई में सड़क का रेनोवेशन करवाया जाएगा।
  • सीकर रोड पर रोड नं. 1 पर रोड अंडरब्रिज बनाया जाएगा।
  • आमेर तहसील के रामौला सड़क से वाया बृसिंहपुरा होते हुए बरना स्कूल तक 3.5 KM में सड़क का रेनोवेशन करवाया जाएगा।
  • नेशनल हाइवे-48 जाजे कलां से स्टेट हाइवे 13 साईवाड़ मोड़ तक वाया रामपुरा, छापर की ढाणी, जलेबी चौक, बड़ीजोड़ी साईवाड़ तक की सड़क का रेनोवेशन करवाया जाएगा।
  • दूदू के ग्राम साखून में 5 KM लंबाई में बाइपास बनवाया जाएगा।
  • दूतों की ढाणी से प्रागपुरा, सुल्तानपुरा से फतेहपुरा, कालाडेरा से रैगरों की ढाणी, विमलपुरा से कुमावतों का बाढ़, लोहरवाड़ा से बोरावाली ढाणी और दम्बा का बास से हस्तेड़ा तक कुल 13 किलोमीटर में सड़कों का नवीनीकरण करवाया जाएगा।
  • हीरा का बास से कुमावतों की ढाणी, बावड़ी गोपीनाथ से लालासर सीमा, गुवारड़ी से जयसिंहपुरा, रेनवाला रोड से विमलपुरा सड़क, सबलपुरा से रायथल, ढोढसर से श्रीराम सामोता के मकान तक और जाटावाली से मानपुरा माचेड़ी तक कुल 13 किलोमीटर में सड़कों का रेनोवेशन करवाया जाएगा।
  • विद्याधर नगर में नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा।
  • अजमेर बाइपास पर कमला नेहरू नगर पुलिया से भांकरोटा पुलिया तक बरसाती पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण करवाया जाएगा।
  • सांगानेर कस्बे में मालपुरा गेट में बरसाती पानी की निकासी के लिए नए नाले का निर्माण और पुराने नालों की मरम्मत करवाई जाएगी।
  • झालाना चौड़ में सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी।
  • भारत माता व द्वारकादास पार्क सहित सांगानेर के विभिन्न पार्को का विकास कार्य करवाया जाएगा।
  • प्रताप नगर में नया सामुदायिक केन्द्र बनाया जाएगा।
  • शाकम्भरी माता मंदिर सांभर लेक के सौन्दर्यकरण और आधारभूत विकास का कार्य करवाया जाएगा।
  • माधोराजपुरा में नया सरकारी कॉलेज खोला जाएगा।
  • विद्याधर नगर में नया आईटीआई कॉलेज खोला जाएगा।
  • विद्याधर नगर विधानसभा के माचड़ा एरिया में प्ले ग्राउंड डवलप किया जाएगा।
  • जयपुर के पृथ्वीराज नगर में नया सैटेलाइट हॉस्पिटल बनाया जाएगा।
  • मुरलीपुरा प्रताप नगर एरिया में संचालित यूपीएचसी को सैटेलाइट हॉस्पिटल में क्रमोन्नत किया जाएगा।
  • बहलोड (जमवारामगढ़), थूणी अहिरान (चाकसू), अजयराजपुरा (बगरू) में संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्रों को पीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा।
  • भांकरोटा में ट्रोमा सेंटर खोला जाएगा।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार