Home » राजस्थान » खाटू दर्शनार्थियों के मोबाइल चोरी करने वाली गैंग गिरफ्तार:4 बदमाशों को रंगे हाथों पकड़ा, 11मोबाइल फोन बरामद

खाटू दर्शनार्थियों के मोबाइल चोरी करने वाली गैंग गिरफ्तार:4 बदमाशों को रंगे हाथों पकड़ा, 11मोबाइल फोन बरामद

जयपुर के सिंधीकैंप थाना पुलिस ने खाटूश्याम मेले में जाने वाले दर्शनार्थियों के बस स्टैंड पर मोबाइल चुराने वाली गैंग का खुलासा किया हैं। पुलिस गिरफ्त में आई गैंग के 4 बदमाशों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन रिकवर किए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गैंग पिछले 6 महीने से एक्टिव हैं। कुछ महीने वारदात करने के बाद ये लोग यूपी निकलने की फिराक में थे। गैंग के अन्य सदस्यों को लेकर बदमाशों से पूछताछ की जा रही हैं।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- खाटूश्यामजी मेले में जाने वाले यात्रियों के मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना पुलिस को विशेष टास्क दिया गया। गैंग के सदस्य सिंधी कैंप इलाके में निजी और रोडवेज बस स्टैंड पर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। टीम ने आस-पास के इलाकों में संदिग्धों पर नजर रखना शुरू किया। इस दौरान पुलिस के हाथ में एक-एक करके चार बदमाश लगे, जिनके पास से चोरी किए गए 11 मोबाइल फोन रिकवर हुए हैं।

पुलिस को मिली चोरी की वारदात की जानकारी

9 मार्च को सिंधी कैंप थाने में शंकर हाजरा और नरेश कुमरावत ने अलग-अलग रिपोर्ट दी। दोनों ने बताया- 8 मार्च को करीब 9 बजे सिंधी कैंप बस स्टैण्ड के प्लेटफॉर्म नं. 2 से खाटूश्याम जी जाने के लिये रोडवेज बस का इंतजार कर रहा था, अचानक जेब से मेरा मोबाइल वीवो वाई 21 रंग आसमानी गायब हो गया। इसी प्रकार नरेश ने बताया कि उसका मोबाइल सैमसंग जे 7 प्राइम को एक लड़के ने निकाला और वह गायब हो गया। पता चलते ही उस लड़के को पकड़ने का प्रयास किया तो उस लड़के के पास खड़े तीन और अन्य लड़कों ने उसे पकड़ने से रोका। इन लड़कों के पास लोहे के चाकू, पेचकस जैसे धारदार हथियार थे।

बदमाश आपस में अपने नाम इमरान, अरविंद, विजय, इंद्रजीत बोल रहे थे। वारदात के बाद आरोपी भाग निकले। पीड़ित ने खुद के साथ हुई घटना की जानकारी थाने में दी। एफआईआर दर्ज होने के बाद जगह-जगह दबिश दी गई। जिस पर मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी करने वाली गैंग के सदस्य इमरान खान, अरविंद्र उर्फ अरूण, विजय उर्फ राजू, इंद्रजीत गुर्जर को गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन रिकवर किये हैं। गिरफ्तार चारों आरोपी भरतपुर और यूपी के रहने वाले हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार