Poola Jada
Home » राजस्थान » गैंगरेप की घटनाओं के विरोध में आज भीलवाड़ा बंद:7 पॉइंट पर जुट रहे कार्यकर्ता; प्राइवेट स्कूल-मेडिकल एसोसिएशन का भी समर्थन

गैंगरेप की घटनाओं के विरोध में आज भीलवाड़ा बंद:7 पॉइंट पर जुट रहे कार्यकर्ता; प्राइवेट स्कूल-मेडिकल एसोसिएशन का भी समर्थन

भीलावाड़ा में कैफे कांड और बिजयनगर (ब्यावर) रेपकांड की घटनाओं के विरोध में संतों के आह्वान पर सोमवार को भीलवाड़ा बंद किया गया है। सुबह 8.30 बजे से शुरू हुआ बंद शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगा।

बंद का असर शहर के प्रमुख बाजारों में नजर आ रहा है। आज सुबह से ही शहर की सभी दुकानें पूर्णतया बंद हैं। व्यापारियों ने बंद को समर्थन दिया है। ऐसे में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी हैं। बंद समर्थक सुबह 9 बजने के साथ ही शहर में टोलियों के रूप में बाजार बंद करवाने के लिए निकले।

बंद को सफल बनाने के लिए 7 पाइंट बनाए गए हैं।
बंद को सफल बनाने के लिए 7 पाइंट बनाए गए हैं।

बड़ी संख्या में टू व्हीलर पर बंद समर्थक नारेबाजी करते हुए लोगों से बाजार बंद करने की अपील कर रहे हैं।

सुबह 11:30 बजे दूधाधारी गोपाल मंदिर से महा आक्रोश रैली रवाना हुई। यह शहर के मुख्य मार्ग यह बड़ा मंदिर, भीमगंज थाना, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए स्टेशन चौराहा, मशीनरी मार्केट, आजाद चौक से गुजरते हुए दोपहर 2 बजे बजरंगी चौराहा जाएगी।

यहां महा आक्रोश सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान यहां लव जिहाद, गैंग रेप और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। सूचना केंद्र चौराहे पर होने वाली आक्रोश सभा को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

पुलिस की ओर से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। वहीं प्रमुख चौराहों के साथ बाजारों में पुख्ता सुरक्षा है।

बंद को सफल बनाने के लिए 7 पाइंट बनाए

शहर में बंद को सफल बनाने के लिए 7 पाइंट बनाए गए हैं। इसके तहत 7 तय स्थानों पर संगठन के पदाधिकारी जुटे हैं। इनमें नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्री नगर, दूधाधारी गोपाल मंदिर सांगानेरी गेट, टेम्पो स्टैंड सांगानेर, खेड़ा खुट मंदिर संजय कॉलोनी, छोटी पुलिया चौराहा सुभाष नगर, मालोला चौराहा, कुंभा सर्किल, चंद्रशेखर आजाद नगर और पांसल चौराहा शामिल है।

सकल हिंदू समाज की ओर से प्रमुख बाजारों में ऑटो घुमाकर व्यापारियों को बंद की सूचना दी गई।
सकल हिंदू समाज की ओर से प्रमुख बाजारों में ऑटो घुमाकर व्यापारियों को बंद की सूचना दी गई।

कल शहरभर में घूमा ऑटो, बंद के लिए मांगा था समर्थन

प्रमुख बाजारों को बंद करवाने के लिए रविवार को ही दिनभर शहर में ऑटो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने की अपील की गई। साथ ही शहर के गली मोहल्लों में संगठन के सदस्यों ने बंद को समर्थन देने की मांग की।

व्यापार मंडल और एसोसिएशन की सहमति संतों के आह्वान पर जिला मेडिकल एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया। कहा कि सुबह 11 बजे तक दुकानों को बंद रखेंगे। कृषि मंडी, इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन के साथ व्यापारी एसोसिएशन ने भी बंद को समर्थन दिया है। इस बीच भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई ने भी बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी बंद को समर्थन दिया है।

एसपी बोले- पुलिस अलर्ट, अतिरिक्त जाब्ता तैनात एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया- बंद को लेकर शहर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहर के प्रमुख चौराहों पर फिक्स पॉइंट बनाए गए हैं, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुबह से ही रहेगी। साथ ही वज्र वाहन, फायर और एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड पर रखा है।

सभी थाना प्रभारी अलर्ट मोड पर हैं। वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। इसके अलावा जवानों की स्पेशल फोर्स शहर के संवेदनशील एरिया में तैनात की गई है। बंद के दौरान किसी भी हालत में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार