Home » जयपुर » Jaipur: बिजनेस वुमन से रेप की कोशिश: दोस्त के साथ मिलने आया था पार्टनर, घर में अकेला पाकर की जबरदस्ती

Jaipur: बिजनेस वुमन से रेप की कोशिश: दोस्त के साथ मिलने आया था पार्टनर, घर में अकेला पाकर की जबरदस्ती

जयपुर में बिजनेस वुमन से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। दोस्त के साथ मिलने के बहाने घर आए बिजनेस पार्टनर ने अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध कर शोर मचाने पर धमकी देकर चला गया। जालूपुरा थाने में पीड़िता ने FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (जालूपुरा) अंतिम शर्मा कर रही हैं।

पुलिस ने बताया कि जालूपुरा निवासी 21 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। युवती ने बताया- वह ऑनलाइन फुटवियर का बिजनेस करती है। पिछले काफी समय से बिजनेस में शफात अली उसका पार्टनर है। फुटवियर का स्टॉक उसके घर पर ही रहता है। शफात अली घर पर फुटवियर का स्टॉक चेक करने और सामान लेने आता रहा है। युवती ने बताया कि 18 सितंबर को माल चेक करने के बहाने आरोपी शफात अली उसके घर आया। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे शादी करने का ऑफर रखा। मना करने पर बड़ी बहन से शादी कराने की जिद करने लगा। बड़ी बहन के भी शादी करने से इनकार करने पर घर से चला गया।

युवती ने आरोप लगाया- 20 सितंबर को आरोपी बिजनेस पार्टनर शफात अली मिलने के बहाने अपने दोस्त के साथ घर आया। घर पर अकेला पाकर दोस्त की मदद से जबरदस्ती करने लगा। विरोध कर शोर मचाने पर शादी करने की धमकी देकर चला गया। किसी को बताने पर बदनाम करने की धमकी दी। जब उसकी बड़ी बहन ने उसको गुमसुम देखा तो जोर देकर पूछा। इसके बाद उसने अपनी बहन को आपबीती सुनाई। बिजनेस पार्टनर की करतूत का पता चलने पर पीड़िता को लेकर बहन थाने पहुंची। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • infoverse academy
  • 7k Network

Top Headlines

युवाओं का लंबा इंतजार आज हुआ खत्म, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया REET पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन

अजमेरः सरकारी नौकरी की तौयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. REET को लेकर बड़ी खबर सामने आ