धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र में एदलपुर और विरौंदा के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव चार टुकड़ों में मिला है। घटना की सूचना पर मनियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के इलाकों के लोगों को मौके पर बुलाकर मृतक की पहचान के प्रयास किए। पहचान ना होने पर शव को मनियां अस्पताल की में मॉर्च्युरी रखवा दिया गया है।
एएसआई गिरवर सिंह ने बताया कि आगरा से ग्वालियर की ओर जाने वाले रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए उसकी फोटो धौलपुर जिले के सभी थानों के साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सर्कुलेट किए हैं।
एएसआई ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत है। युवक की चलती ट्रेन से गिरकर कटने की संभावना जताई जा रही है। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। पहचान होने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।