Home » राजस्थान » राजस्थान में 60 दिन तक होगी नहर बंदी, जलदाय विभाग ने डिग्गियों को भरने का काम किया शुरू

राजस्थान में 60 दिन तक होगी नहर बंदी, जलदाय विभाग ने डिग्गियों को भरने का काम किया शुरू

जयपुरः राजस्थान में 60 दिन तक नहर बंदी होगी. WRD की माने तो 30 दिन आंशिक और 30 दिन पूर्ण नहर बंदी होगी. 26 मार्च से 26 अप्रैल तक आंशिक नहर बंदी होगी. इस दौरान पेयजल के लिए नहर से 2 हजार क्यूसेक पानी मिलेगा.

जबकि 27 अप्रैल से 27 मई तक IGNP से पूर्ण नहर बंदी रहेगी. पूर्ण नहर बंद के दौरान भी जलदाय विभाग इंतजाम करेगा. ऐसे में जलदाय विभाग ने डिग्गियों को भरने का काम शुरू कर दिया है.

राजस्थान और पंजाब में रिलाइनिंग के चलते नहर बंदी होगी. राजस्थान में सवा तीन किलोमीटर तक रिलाइनिंग होनी. जबकि पंजाब में 16 किलोमीटर तक रिलाइनिंग होनी है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार