Home » राजस्थान » बीकानेर के CRPF ट्रेनी जवान की हार्ट अटैक से मौत:साथियों ने दरवाजा तोड़ा तो बेहोश मिले, बिहार के ट्रेनिंग कैंप में थे

बीकानेर के CRPF ट्रेनी जवान की हार्ट अटैक से मौत:साथियों ने दरवाजा तोड़ा तो बेहोश मिले, बिहार के ट्रेनिंग कैंप में थे

बीकानेर के CRPF ट्रेनी जवान की 24 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई। जवान राजगीर (बिहार) के ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण ले रहे थे। पार्थिव देह को आज उनके गांव श्रीकोलायत के हदां गांव लाया जाएगा।

जानकारी अनुसार- ट्रेनी जवान पुखराज कड़ेला (24) अजमेर ग्रुप से ट्रेनिंग लेने गए थे। 10 फरवरी से उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी। ट्रेनिंग सेशन के बाद सोमवार रात को वह अपने कमरे में चले गए थे। उनके साथियों ने मंगलवार सुबह उन्हें जगाया लेकिन बैरक से आवाज नहीं आई।

इसके बाद कमरे के दरवाजे को तोड़ा। जवान बेहोश अवस्था में थे, उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होना सामने आया है।

बिहार के शरीफ सदर हॉस्पिटल में मौजूद सीआरपीएफ के अधिकारी।
बिहार के शरीफ सदर हॉस्पिटल में मौजूद सीआरपीएफ के अधिकारी।

पोस्टमॉर्टम बिहार शरीफ सदर हॉस्पिटल में कराया गया। सीआरपीएफ राजगीर कैंप के डीएसपी चंदन कुमार तिवारी ने बताया कि- पुखराज बरेला पिछले 10 फरवरी से यहां ट्रेनिंग ले रहे थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार