Poola Jada
Home » राजस्थान » Nagpur Violence: नागपुर हिंसा मामले में एक और बड़ा खुलासा, इफ्तार में शामिल थे ज्यादातर दंगाई

Nagpur Violence: नागपुर हिंसा मामले में एक और बड़ा खुलासा, इफ्तार में शामिल थे ज्यादातर दंगाई

नागपुरः नागपुर हिंसा मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक ज्यादातर दंगाई मस्जिद में इफ्तार में शामिल थे. इफ्तारी के बाद हिंसा में शामिल हुए. ऐसे में अब पुलिस भड़काने वाली साजिश की जांच कर रही है. पुलिस को मस्जिद में लोगों को उकसाने का शक है. नागपुर हिंसा में अब तक 5 FIR दर्ज हो चुकी है. वहीं 50 गिरफ्तारी हो चुकी है. 36 आरोपियों को 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में लिया गया है.

नागपुर हिंसा मामले में ATS ने जांच शुरू की है. NIA भी जांच में शामिल हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक कश्मीर पत्थरबाजी पैटर्न के एंगल से भी जांच की जा सकती है.

बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को औरंगजेब कब्र को लेकर विवाद हो गया. कई इलाकों में झड़प हो गई है. महाल इलाके में 2 गुट आपस में भिड़े है. जहां VHP,बजरंग दल के प्रदर्शन क बाद झड़प हो गई. उग्र भीड़ ने दो जेसीबी फूंकी दी. हिंसक झड़प में कई पुलिसवाले भी घायल हुए है. पथराव में 12 से 15 पुलिसकर्मी घायल हुए है. नागपुर में हिंसा के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया. लाके में पुलिसबल तैनात किया गया. 20 से ज्यादा पुलिस टीमों का गठन किया गया.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार