Home » राजस्थान » जयपुर में शादीशुदा युवक ने झूठ बोलकर की दूसरी शादी:गहने और कैश लेकर घर से निकाला, पहली पत्नी से की थी लव मैरिज

जयपुर में शादीशुदा युवक ने झूठ बोलकर की दूसरी शादी:गहने और कैश लेकर घर से निकाला, पहली पत्नी से की थी लव मैरिज

जयपुर में शादीशुदा युवक के झूठ बोलकर दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। युवक ने पहली पत्नी से लव-मैरिज कर तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी से दहेज के लाखों के गहने-कैश और सामान लेकर घर से निकाल दिया। सांगानेर थाने में पीड़ित विवाहिता ने आरोपी पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया- प्रताप नगर की रहने वाली 27 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- जनवरी-2023 में उसकी शादी बजाज नगर में रहने वाले युवक से हुई थी। शादी में लाखों रुपए कीमत के गहने, कैश व कार सहित घरेलू सामान दिया गया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति सहित ससुरालवालों ने उसे टॉर्चर करना शुरू कर दिया। दहेज की मांग को लेकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद महिला थाना (पूर्व) में पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया।

पहले से शादीशुदा होने का चला पता

आरोप है कि पिछले दिनों पति के पहले से शादीशुदा होने का पता चला। लव मैरिज के बाद पहली पत्नी से पति का तलाक भी नहीं हुआ है। पहली शादी को छुपाकर दूसरी शादी करने का पता चलने पर अपने स्तर पर परिवार ने जानकारी करना शुरू किया। दिसम्बर-2019 में गांधी नगर की रहने वाली लड़की से आर्य समाज अजमेर में शादी करना सामने आया।

जनवरी-2020 में मैरिज रजिस्ट्रेशन भी अजमेर में करवाया गया था। शादीशुदा होने के बाद भी झूठ बोलकर शादी करने का विरोध करने पर ससुरालवालों ने गलत करने की धमकी दी। सांगानेर थाने में पीड़ित विवाहिता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार