Home » राजस्थान » बच्ची उबलते दूध के बर्तन में गिरी, मौत:भाई के साथ खेलते समय बिल्ली से डरकर भागी थी; 70% जल गई थी मासूम

बच्ची उबलते दूध के बर्तन में गिरी, मौत:भाई के साथ खेलते समय बिल्ली से डरकर भागी थी; 70% जल गई थी मासूम

बिल्ली से डरकर भागी 3 साल की मासूम खौलते हुए दूध के बर्तन में गिर गई। इस हादसे में वह बुरी तरह से झुलस गई। 2 दिन के इलाज के बाद बुधवार रात जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामला डीग जिले के कामां थाना का है। 3 साल की मासूम सारिका का परिवार कामन कस्बे के अगमा मोहल्ले में रहता है। घटना 25 मार्च की रात करीब 8 बजे की है। इस हादसे में वह 70 प्रतिशत तक झुलस गई थी।

सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए पूरी घटना…

घर की छत पर खेल रही थी सारिका के पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र सिंह फौजी ने बताया- हादसे के दौरान सारिका छत पर अकेली थी। परिवार के लोगों ने छत पर चूल्हा रखा हुआ है। 25 मार्च की रात को चूल्हे पर दूध गर्म कर रहे थे। इस दौरान छत पर सारिका की मां हेमलता, उसका 5 साल का भाई सत्यम और सारिका तीनों थे।

दूध गर्म कर बर्तन को चूल्हे के पास रखा सारिका के दादा ​हरिनारायण ने बताया कि सारिका की मां हेमलता ने दूध गर्म कर बर्तन को चूल्हे के पास रख दिया था। खाना बनाने का समय हो गया था। इसलिए वह बच्चों को छत पर छोड़ कुछ सामान लेने नीचे आ गई थी।

बिल्ली को देख भागने लगी बच्ची इसी दौरान छत पर बिल्ली आ गई। सारिका बिल्ली को देख पीछे की तरफ हुई और भागने लगी। इसी बीच चूल्हे के पास रखे गर्म दूध के बर्तन से वह टकरा गई और उसमें गिर गई। इसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगी। भाई सत्यम और सारिका की आवाज सुन हेमलता दौड़ते हुए छत पर दौड़ी।

सरकारी अस्पताल से जयपुर रेफर किया इस हादसे में पैर और कमर (पीछे वाला हिस्सा) बुरी तरह से झुलस गया।परिजन उसे कामां के सरकारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। इसके बाद वहां से उसे भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां उसकी हालत देखते हुए जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। जयपुर में इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई।

सारिका के पिता जितेंद्र सिंह राष्ट्रीय राइफल में कॉन्स्टेबल है। अभी वह जम्मू में तैनात है। जबकि दादा एयरफोर्स में है। बेटी के मौत की खबर सुन परिवार के लोग बेसुध हो गए। गुरुवार को सारिका अंतिम संस्कार किया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार