Home » राजस्थान » अलवर में पुलिस पर उल्टा लटकाकर मारपीट करने का आरोप:पूर्व मंत्री ने कहा- कोई मुकदमा नहीं, फिर भी पीटा; SHO बोले- स्थाई वारंटी

अलवर में पुलिस पर उल्टा लटकाकर मारपीट करने का आरोप:पूर्व मंत्री ने कहा- कोई मुकदमा नहीं, फिर भी पीटा; SHO बोले- स्थाई वारंटी

अलवर रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोटा दोहली गांव के युवक को पकड़कर ले जाती पुलिस का वीडियो सामने आया है। युवक शाकिर ने पुलिस पर सिर के बाल उखाड़ने और पट्टों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। जबकि SHO का कहना है कि स्थाई वारंटी होने के कारण पुलिस लेने गई थी। किसी तरह की मारपीट नहीं की। यह घटना बुधवार सुबह की है।

बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगाया

घायल युवक शाकिर ने बताया कि 26 मार्च को वह घर था। अचानक पुलिस घर पहुंची और उसे ले जाने लगी। लेकिन परिवार के बच्चे व महिलाओं ने पुलिस से पूछना चाहा। लेकिन पुलिस बिना कोई जवाब दिए खींचकर ले जाने लगी। तब पत्नी व बच्चों ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। आगे थाने ले जाकर पट्टों से पीटा। उसके सिर के बाल तक उखाड़े गए। जीप में भी खूब मारपीट की। थाने में उल्टा लटका कर मारपीट की है। रामगढ़ से पहले पुलिसकर्मी के पास फोन आया था। उसके बाद मारपीट तेज कर दी। यह भी कहा कि इसे छत्तीसगढ़ पुलिस के पास भेज देंगे। कुल चार पुलिसवालों ने मारपीट की है। थाने में पैर ऊपर कर लाठी व पट्टों से मारपीट की है। जबकि मुझ पर कोई केस नहीं है।

ये पुलिसकर्मी व पीड़ित के परिजनों के बीच धक्का-मुक्की का फुटेज है। दूसरे फोटो पीड़ित ने मारपीट के निशान दिखाए हैं।
ये पुलिसकर्मी व पीड़ित के परिजनों के बीच धक्का-मुक्की का फुटेज है। दूसरे फोटो पीड़ित ने मारपीट के निशान दिखाए हैं।

पूर्व मंत्री बोले- एसपी से बात करेंगे

पूर्व मंत्री नसरू खां ने कहा कि ऐसा तो कभी नहीं देखा कि बिना किसी आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस जबरदस्ती लेकर जाए। बिना महिला पुलिस के घर पहुंचे। ऐसा पहले हमने कभी नहीं देखा। इस मामले में एसपी से बात करेंगे। इस मामले में थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह का कहना है कि यह स्थाई वारंटी है। जिसके पुलिस लेकर आई थी। पुलिस ने कोई मारपीट नहीं की है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार