Home » राजस्थान » बेनीवाल के बेटे से बोले गडकरी- नेता मत बनना:पार्टी में आए लोग हंसने लगे; नागौर सांसद ने कहा था-इससे पूछो यह क्या बनेगा

बेनीवाल के बेटे से बोले गडकरी- नेता मत बनना:पार्टी में आए लोग हंसने लगे; नागौर सांसद ने कहा था-इससे पूछो यह क्या बनेगा

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बेटे से कहा कि बड़ा होकर लीडर (नेता) मत बनना। गडकरी बेनीवाल के बेटे आशुतोष की बर्थडे पार्टी में आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

RLP प्रमुख बेनीवाल ने द‍िल्‍ली के ली‌ मेरिडियन होटल में 25 मार्च को बेटे आशुतोष का 10वां जन्‍मद‍िन मनाया। इसमें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री च‍िराग पासवान, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी और समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अख‍िलेश यादव जैसे द‍िग्‍गज नेता पहुंचे।

आशुतोष की बर्थडे पार्टी में हनुमान बेनीवाल के परिवार के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।
आशुतोष की बर्थडे पार्टी में हनुमान बेनीवाल के परिवार के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।

बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किए फोटो हनुमान बेनीवाल ने अपने ‘X’ हैंडल पर बेटे के जन्‍मद‍िन के फोटो शेयर किए। इनमें गडकरी, अखिलेश, च‍िराग, जयंत, ग‍िर‍िराज, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, चूरू सांसद राहुल कस्वां, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, यूपी के सांसद जगदम्बिका पाल के फोटो शामिल हैं। बर्थडे पार्टी में बेनीवाल की पत्नी और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

बर्थडे पार्टी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बेनीवाल और उनका परिवार।
बर्थडे पार्टी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बेनीवाल और उनका परिवार।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार