सिंघाना पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान से तांबा चोरी के मामले में दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 1.4 क्विंटल चोरी का तांबा बरामद कर लिया है।
थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि मोई सद्दा के रहने वाले कृष्ण कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने चिड़ावा रोड़ सिंघाना पर दुकान का स्टोर बना रखा है। स्टोर में रखे करीब 380 किलो तांबे के स्क्रैप की चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई। टीम ने ढाणी हुक्मा निवासी वेदप्रकाश उर्फ बंटी और नेपाल निवासी मोती उर्फ बहादुर को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया सारा तांबा बरामद कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामसिंह यादव के अलावा एचसी सुरेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र नारवाल और कांस्टेबल संजय कुमार की टीम शामिल थी।





