Home » राजस्थान » फैक्ट्री मालिक को ब्लैकमेल कर मांगे डेढ़ करोड़:फैक्ट्री का मजदूर 4 साल से कर रहा था ब्लैकमेल, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

फैक्ट्री मालिक को ब्लैकमेल कर मांगे डेढ़ करोड़:फैक्ट्री का मजदूर 4 साल से कर रहा था ब्लैकमेल, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

पाली में एक 70 वर्षीय फैक्ट्री मालिक को ब्लैकमेल कर फैक्ट्री मजदूर ने डेढ़ करोड़ की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर उनकी आपत्तिजनक सामग्री वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि पिछले चार साल से उसे आरोपी ब्लैकमेल कर रहा था। परेशान होकर फैक्ट्री मालिक ने तीन जनों के खिलाफ औद्योगिक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में लोकेश वैष्णव और उसके साथी राजेश को गिरफ्तार कर जांच शुरू की।

औद्योगिक थानाप्रभारी जसवंतसिहं राजपुरोहित ने बताया कि पीड़ित फैक्ट्री मालिक की ओर से आरोपी मजदूर सहित तीन लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि जेतीवास गांव निवासी लोकेश वैष्णव चार साल पहले से उसकी फैक्ट्री में काम किया करता था। सोची समझी साजिश में उसने फैक्ट्री मालिक के साथ अन्य स्टाफ को विश्वास में ले लिया। फैक्ट्री मालिक भी उन पर विश्वास करने लगा था। जून 2021 में वह अपना बिकाऊ मकान दिखाने फैक्ट्री मालिक को अपने घर पर ले गया। गर्मी तेज होने पर आरोपी ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक ऑफर की। मनवार करने पर उन्होंने उसे पी लिया। इस घटना के कुछ दिन बाद आरोपी मजदूर फैक्ट्री मालिक के पास पहुंचा और कहा कि मेरे पास आपके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो है।

दोनों ने इसे शेयर करने की धमकी दी और 10 हजार रुपए ले गया। इसके बाद वह बार-बार ब्लैकमेल करने लगा और 20 से 30 हजार रुपए लेकर जाता। पीड़ित फैक्ट्री मालिक का आरोप है कि ऐसा चार साल से चल रहा था। पीड़ित ने बताया कि दो दिन से लोकेश वैष्णव अपने साथी श्याम शर्मा और राजेश फोन कर उेढ़ करोड़ रुपए की मांग करने लगे। थाना अधिकारी ने बताया कि ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया। इसके बाद दो को गिरफ्तार कर लिया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार