Home » राजस्थान » जयपुर में पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, मौत:फूड डिलीवरी देकर लौट रहा था, पीछे से बाइक को टक्कर मार भागा

जयपुर में पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, मौत:फूड डिलीवरी देकर लौट रहा था, पीछे से बाइक को टक्कर मार भागा

जयपुर के शिप्रापथ इलाके में बुधवार देर रात एक पिकअप के बाइक सवार को रौंदने से मौत हो गई। वह फूड डिलीवरी देकर वापस लौट रहा था। ओवर स्पीड पिकअप पीछे से बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गई। पुलिस ने जयपुरिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र ने बताया- हादसे में रेनवाल फागी के हरसूलिया गांव निवासी विक्रम बैरवा (20) पुत्र सूरज बैरवा की मौत हो गई। वह ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी (स्विगी) में जॉब करता था। बुधवार रात मानसरोवर एक ऑर्डर देने गया था। ऑर्डर डिलीवर कर करीब 1 बजे बाइक से सांगानेर की ओर जा रहा था।

शिप्रापथ इलाके में रीको कांटे पर ओवर स्पीड पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार विक्रम को रौंदता हुआ ड्राइवर पिकअप को दौड़ा ले गया। हादसे की सूचना पर एक्सीडेंट थाना (साउथ) पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को एम्बुलेंस की मदद से जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पिकअप व ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार