Home » राजस्थान » न्यू क्रिमिनल लॉ व क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टीगेशंस पर सेमिनार:वर्ल्ड का पांच फीसदी पैसा इन्वेस्ट, क्रिप्टो करेंसी ने तय किया दायरा

न्यू क्रिमिनल लॉ व क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टीगेशंस पर सेमिनार:वर्ल्ड का पांच फीसदी पैसा इन्वेस्ट, क्रिप्टो करेंसी ने तय किया दायरा

राजस्थान पुलिस के 76 वें स्थापना दिवस के मौके पर आरपीए में न्यू क्रिमिनल लॉ व क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टीगेशंस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कनार्टक पुलिस के डीआईजी भूषण गुलाबराव बोरासे व नेशनल पुलिस एकेडमी हैदराबाद के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर नितिन शर्मा ने संबोधित कर क्रिप्टो करेंसी के बारीकियों से रूबरू कराते हुए महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी।

डीआईजी भूषण ने कहा- मोनेरो, डेश और जेड कैश जैसी क्रिप्टो करेंसी चोरों के लिए बनाई गई है। क्रिप्टो करेंसी ने आज एक बड़ा दायरा तय किया है। वर्ल्ड का पांच फीसदी पैसा क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट हो चुका है। भले ही लोग इसे चाहे या नहीं, भले ही हम इससे नफरत करें, लेकिन इसे नकारा नहीं जा सकता है। यूनाइटेड नेशंस ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनओडिसी) ने पिछले साल दो वॉल्यूम पब्लिश किए हैं। इसमें साफतौर पर कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी में एथर और ट्रोन जांच एजेंसियों के लिए सबसे खतरनाक है। ड्रग सिंडिकेट और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आपराधिक गिरोह इन क्रिप्टो करेंसी का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं।

नए क्रिमिनल लॉ की दी जानकारी सेमिनार के पहले सत्र में डीजीपी यूआर साहू, डीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल, डीजी एसीबी रवि प्रकाश मेहरड़, एडीजी अशोक राठौड़ और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज तिवारी ने नए कानूनों को लेकर जानकारियां दी। वक्ताओं ने नए आपराधिक कानूनों के व्यापक स्तर पर लागू करने के बाद वर्तमान में आ रही विभिन्न चुनौतियों और इनके कार्यान्वयन से हो रही सुविधाओं पर गहन विचार-विमर्श कर जानकारियां दी।

डिजिटल स्वरूप में धन को ट्रैस करना आसान आईजी प्रफुल्ल कुमार ने कहा- आरबीआई कहती है कि 50 हजार रुपए तक का ट्रांजैक्शन ट्रैक नहीं किया जाएगा। उम्मीद है आने वाले दिनों में हमारे देश में सीबीडीसी स्थिर हो जाए। फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चल रहा है। अगर 80 फीसदी भारतीय सीबीडीसी का इस्तेमाल करते हैं तो नकली करेंसी की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही करेंसी छापने का हर साल का 3-4 हजार करोड़ का खर्च बच जाएगा। डिजिटल स्वरूप में धन को ट्रैस करना आसन होगा। जिससे टैक्स कलेक्शन भी बढ़ जाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार