Poola Jada
Home » राजस्थान » फोटोज में दिखी राजस्थान की संस्कृति और लोगों का रहन-सहन:सुधीर कासलीवाल की एनालॉग फोटोग्राफी एग्जीबिशन की राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शुरुआत

फोटोज में दिखी राजस्थान की संस्कृति और लोगों का रहन-सहन:सुधीर कासलीवाल की एनालॉग फोटोग्राफी एग्जीबिशन की राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शुरुआत

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) के स्थापना दिवस समारोह के एक हिस्से के रूप में, जयपुर के ज्वैलर एवं प्रतिष्ठित फोटोग्राफर सुधीर कासलीवाल द्वारा एक अनूठी एनालॉग फोटोग्राफी एग्जीबिशन, ‘द सॉन्ग ऑफ लाइट – एन एनालॉग ओडिसी थ्रू राजस्थान’ आरआईसी में आयोजित की जा रही है।

एग्जीबिशन का उद्घाटन आज जर्मनी, इंडोनेशिया और इथियोपिया में पूर्व एन्वॉय, एम्बेसडर, गुरजीत सिंह, यूके, बेल्जियम और यूरोपीयन यूनियन में पूर्व एन्वॉय, एम्बेसडर, गायत्री आई कुमार, कुवैत में पूर्व एन्वॉय और इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आईसीसीआर) के पूर्व महानिदेशक, एम्बेसडर सतीश मेहता और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के निदेशक, निहाल चंद गोयल की ओर से किया गया।

जस्थान इंटरनेशनल सेंटर के निदेशक, निहाल चंद गोयल ने इसका उद्घाटन किया।
जस्थान इंटरनेशनल सेंटर के निदेशक, निहाल चंद गोयल ने इसका उद्घाटन किया।

यह तीन दिवसीय फोटोग्राफी एग्जीबिशन राजस्थान के लोगों के जीवन और संस्कृति की एक अनुभवात्मक यात्रा कराती है। इसमें पिछले 60 वर्षों में खींची गई 60 से अधिक फिल्म फोटोग्राफ्स प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें कुछ दुर्लभ सिबाक्रोम प्रिंट भी शामिल हैं।

यह इमर्सिव फोटो शो दर्शकों को राजस्थान के बीते युग में ले जाता है, जहां वे उस पुराने समय की मोहक सुंदरता को जीवंत रूप में अनुभव कर सकते हैं।

यह इमर्सिव फोटो शो दर्शकों को राजस्थान के बीते युग में ले जाता है, जहां वे उस पुराने समय की मोहक सुंदरता को जीवंत रूप में अनुभव कर सकते हैं।
यह इमर्सिव फोटो शो दर्शकों को राजस्थान के बीते युग में ले जाता है, जहां वे उस पुराने समय की मोहक सुंदरता को जीवंत रूप में अनुभव कर सकते हैं।

कैमरे के पीछे के जादूगर सुधीर कसलीवाल उन दृश्य और कहानियों को सामने लाए हैं, जो समय के साथ कहीं खो गई थीं और इन अमूल्य फोटोग्राफ्स के माध्यम से उन्हें फिर से जीवित किया है।

गौरतलब है कि यह एग्जीबिशन हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध फोटोग्राफर स्टीव मैककरी द्वारा सुधीर कसलीवाल की ‘डार्करूम 2.0’ के उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद ही आयोजित की जा रही है। यह अत्याधुनिक डार्करूम 2.0 फोटोग्राफरों और फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए एनालॉग फोटोग्राफी की तकनीकों और प्रक्रियाओं पर आधारित कार्यशालाएं व अनुभव प्रदान करेगा।

यह एग्जीबिशन हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध फोटोग्राफर स्टीव मैककरी द्वारा सुधीर कसलीवाल की 'डार्करूम 2.0' के उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद ही आयोजित की जा रही है।
यह एग्जीबिशन हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध फोटोग्राफर स्टीव मैककरी द्वारा सुधीर कसलीवाल की ‘डार्करूम 2.0’ के उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद ही आयोजित की जा रही है।
इसमें पिछले 60 वर्षों में खींची गई 60 से अधिक फिल्म फोटोग्राफ्स प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें कुछ दुर्लभ सिबाक्रोम प्रिंट भी शामिल हैं।
इसमें पिछले 60 वर्षों में खींची गई 60 से अधिक फिल्म फोटोग्राफ्स प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें कुछ दुर्लभ सिबाक्रोम प्रिंट भी शामिल हैं।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार