अलवर के रामगढ़ क्षेत्र में नौगांवा पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी शोएब (22) कालाघाटा का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए हैं।
थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामगढ़ वृत्ताधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर कालाघाटा गांव में दबिश दी गई।
आरोपी का तरीका बेहद चालाकी भरा था। वह ट्रूकॉलर से लोगों के नंबर हासिल करता था। उनके मोबाइल पर पैसे जमा होने के फर्जी मैसेज भेजता था। इसके बाद कॉल करके खाते में गलती से रुपए आने की बात कहता था। फोन पे के जरिए पैसे वापस करने को कहकर लोगों को अपनी बातों में फंसा लेता था।
छत्तीसगढ़ में भी आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज है। वहां उसने एक व्यक्ति से एक ही दिन में एक लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कार्रवाई में थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह के अलावा एएसआई मुसद्दीलाल, हैड कांस्टेबल चंद्रपाल और कांस्टेबल ओमप्रकाश गुर्जर, रविंद्र, हरीराम, मनमोहन और मुनीश शामिल थे।
