Home » राजस्थान » राजस्थान के अधिकारी पर किडनैपिंग का आरोप:पिता बोले- धमकाया, बेटी को उठा ले जाऊंगा; लड़की ने कहा- हम मर्जी से साथ में रह रहे हैं

राजस्थान के अधिकारी पर किडनैपिंग का आरोप:पिता बोले- धमकाया, बेटी को उठा ले जाऊंगा; लड़की ने कहा- हम मर्जी से साथ में रह रहे हैं

राजस्थान के एक अधिकारी पर महिला अधिकारी के पिता ने बेटी को किडनैप कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। पिता का आरोप है कि अधिकारी अमन खिलेदार ने बेटी को जबरदस्ती उठा ले जाने और जान से मारने की भी धमकी दी थी।

इधर, महिला अधिकारी अमन खिलेदार के साथ थाने पहुंची। यहां पु​लिस को बताया कि दोनों अपनी मर्जी से साथ में रह रहे हैं।

28 अप्रैल (सोमवार) को जयपुर शहर के बजाज नगर थाने में अमन खिलेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। अमन अभी अलवर में सरकारी अधिकारी के पोस्ट पर हैं। इस मामले में दोनों आज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी पेश हुए।

पिता बोले- धमकाया बेटी को जान से मार दूंगा जांच अधिकारी एएसआई इंद्राज प्रजापत ने बताया कि लड़की अलपसंख्यक मामलात विभाग में ही पोस्टेड है। वह कुछ सालों से अमन खिलेदार के कॉन्टैक्ट में है। आरोप है कि अमन उसे फोन कर परेशान करता है।

पिता ने रिपोर्ट में कहा है कि जब अमन से बात की तो वह धमकाने लगा और कहा कि तुम्हारी लड़की को जबरदस्ती उठा ले जाऊंगा या जान से मार दूंगा। मेरी बेटी बहुत सीधी है।

घर से जेवरात और रुपए भी गायब रिपोर्ट में महिला अधिकारी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 28 अप्रैल को जयपुर आई थी। यहां शिक्षा संकुल में मदरसा बोर्ड की बैठक में थी। इसके बाद से वह गायब हो गई। घर से जेवरात और नगदी भी गायब है।

जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि अमन उनकी बेटी को लेकर चला गया। फोन करने की भी कोशिश की लेकिन बेटी से बात नहीं करने दे रहा है। पिता का कहना है- मुझे शक है कि मेरी बेटी उस अधिकारी के जाल में फंस गई है और उसकी जान का खतरा है।

मामला दर्ज होने के बाद दोनों पहुंचे थाने मामला दर्ज होने के बाद दोनों अधिकारी मंगलवार को बजाज नगर थाने में पेश हुए। जांच अधिकारी इंद्राज प्रजापत को बयान दिया। बताया- वह अपनी मर्जी से एक साथ रह रहे हैं। पुलिस को बताया कि इसके बारे में अलवर कलेक्टर अर्तिका शुक्ला को भी बता रखा है। शादी के लिए उनके सामने भी आवेदन दे रखा है। दोनों ने बताया कि वे मर्जी से साथ में रह रहे हैं और अब शादी करना चाहते हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार