दिल्ली में आयोजित कराटे चैंपियनशिप 2025 में राजस्थान के केकड़ी की बहनों ने शानदार प्रदर्शन किया। एडवोकेट मुकेश शर्मा की बेटी सोनाक्षी शर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। उनकी बहन अपूर्वा शर्मा ने कांस्य पदक जीता।
हेड कोच नीलेश नामा ने दोनों बहनों की प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी मेहनती हैं और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेंगी। दोनों बहनों की मां एडवोकेट सीता शर्मा भी बेटियों की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं।

हेड कोच नीलेश नामा ने दोनों बहनों की प्रतिभा की सराहना की।
विजेता बहनों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के विश्वास, कोच की मेहनत और बागेश्वर बालाजी महाराज के आशीर्वाद को दिया। इस जीत से पूरे राजस्थान में खुशी का माहौल है और दोनों खिलाड़ियों को बधाइयां मिल रही हैं।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 53






