Poola Jada
Home » राजस्थान » राजस्थान की बहनों ने दिल्ली में किया कमाल:केकड़ी की सोनाक्षी ने कराटे में गोल्ड और अपूर्वा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

राजस्थान की बहनों ने दिल्ली में किया कमाल:केकड़ी की सोनाक्षी ने कराटे में गोल्ड और अपूर्वा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

दिल्ली में आयोजित कराटे चैंपियनशिप 2025 में राजस्थान के केकड़ी की बहनों ने शानदार प्रदर्शन किया। एडवोकेट मुकेश शर्मा की बेटी सोनाक्षी शर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। उनकी बहन अपूर्वा शर्मा ने कांस्य पदक जीता।

हेड कोच नीलेश नामा ने दोनों बहनों की प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी मेहनती हैं और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेंगी। दोनों बहनों की मां एडवोकेट सीता शर्मा भी बेटियों की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं।

हेड कोच नीलेश नामा ने दोनों बहनों की प्रतिभा की सराहना की।
हेड कोच नीलेश नामा ने दोनों बहनों की प्रतिभा की सराहना की।

विजेता बहनों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के विश्वास, कोच की मेहनत और बागेश्वर बालाजी महाराज के आशीर्वाद को दिया। इस जीत से पूरे राजस्थान में खुशी का माहौल है और दोनों खिलाड़ियों को बधाइयां मिल रही हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार