Home » राजस्थान » चिरंजीवी योजना में महिला को मिला नया जीवन:55 वर्षीय महिला के दोनों घुटनों का सफल प्रत्यारोपण, मरीज का लॉन्ग स्टेम नी रिप्लेसमेंट किया

चिरंजीवी योजना में महिला को मिला नया जीवन:55 वर्षीय महिला के दोनों घुटनों का सफल प्रत्यारोपण, मरीज का लॉन्ग स्टेम नी रिप्लेसमेंट किया

जयपुर के प्रियुष मेडीलाइट हॉस्पिटल में चिरंजीवी योजना के तहत अस्पताल के चिकित्सकों ने 55 वर्षीय महिला के दोनों घुटनों का सफल प्रत्यारोपण किया है।

सीनियर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विशेष मोंगिया के नेतृत्व में यह जटिल ऑपरेशन किया गया। मरीज के दोनों घुटनों में गंभीर आर्थराइटिस की समस्या थी। साथ ही घुटनों में स्ट्रेस फ्रैक्चर भी था। इन समस्याओं के कारण महिला का चलना-फिरना बंद हो गया था।

डॉ. मोंगिया ने मरीज का लॉन्ग स्टेम नी रिप्लेसमेंट किया। इस प्रक्रिया में बेस प्लेट के साथ रॉड लगाकर फ्रैक्चर को ठीक किया गया। महिला के घुटनों में अधिक टेढ़ापन होने के कारण यह केस जटिल था। हॉस्पिटल की पूरी टीम के सहयोग से तीन घंटे का यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अस्पताल की निदेशक डॉ. ऊषा गुप्ता ने बताया कि उनके पास विश्वस्तरीय सुविधाएं और एक्सपर्ट चिकित्सकों की टीम है। इससे बेहतर और सफल इलाज की संभावना बढ़ जाती है। ऑपरेशन के बाद मरीज दूसरे दिन से ही चलने लगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार