Home » राजस्थान » दिल्ली-जयपुर हाईवे पर टेंपो-ट्रेलर हादसा:कोटपूतली के पास 12 यात्री घायल, सभी का अस्पताल में चल रहा इलाज

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर टेंपो-ट्रेलर हादसा:कोटपूतली के पास 12 यात्री घायल, सभी का अस्पताल में चल रहा इलाज

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटपूतली के पास पत्रादि पुलिया के ऊपर एक बड़ा हादसा हुआ। एक ट्रेलर ने यात्रियों से भरे टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 यात्री घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। बीडीएम जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में तैनात डॉक्टर श्रीराम सरधना ने घायलों की जानकारी दी।

घायलों में कल्याणपुरा के कुंभाराम, पत्रादि के गिरधारी और उपास दयाल शामिल हैं। बानसूर के प्रिंस, सोनिया, सुनीता और विक्रम भी घायल हुए हैं। पथरेड़ी के पूरणमल और ककराना के सुरेश का इलाज बीडीएम जिला अस्पताल में चल रहा है। चार अन्य घायलों को पावटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा उस समय हुआ जब टेंपो कोटपूतली से यात्रियों को लेकर जा रहा था। सभी घायलों का इलाज जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार