प्रदेश में गर्मी के सीजन को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्र से पीक आवर्स के लिए अतिरिक्त बिजली की डिमांड की है। आज सीएमआर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से पीक आवर्स में बिजली की मांग के अनुरूप बिजली के आवंटन में बढ़ोतरी का आग्रह किया। जिस पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।
सीएम ने आज सीएमआर में केंद्रीय आवास, शहरी कार्य और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के साथ ऊर्जा एवं नगरीय विकास विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ली। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फरवरी से लेकर अब तक पीक डिमांड 19 हजार 165 मेगावाट को भी पूरा किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त परियोजनाओं को केंद्र के साथ समन्वय बनाते हुए समयबद्ध रूप से पूरा करें।
कांग्रेस सरकार में कोयला संकट सीएम ने कहा कि प्रदेश में बिजली तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा निरंतर सहयोग मिल रहा है। पिछली राज्य सरकार की नीतियों की वजह से हमारी थर्मल इकाइयां कोयला आपूर्ति के संकट से जूझ रही थी।
लेकिन केंद्र सरकार के सहयोग से अब हमारे थर्मल बिजलीघरों के पास पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि रबी सीजन के दौरान राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की है। उन्होंने केंद्रीय विद्युत उत्पादन संयंत्रों के कॉमन पूल से प्रदेश को आवंटित अस्थायी विद्युत कोटे के रूप में पूरा सहयोग देने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।
राजस्थान को मिलेंगी अतिरिक्त बसें बैठक में पीएम ई-बस सेवा योजना की समीक्षा के दौरान बताया कि इस योजना के तहत राजस्थान को 675 बसों का आवंटन हुआ था। राज्य सरकार के अनुरोध पर अब इसके लिए केंद्र द्वारा अतिरिक्त 125 बसें भी दी जाएंगी। जिससे शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक सेवा को मजबूती मिलेगी। इस दौरान जयपुर मेट्रो परियोजना, अमृत 2.0, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) सहित विभिन्न योजनाओं की राज्य में प्रगति की समीक्षा की गई।






