Poola Jada
Home » राजस्थान » ट्रेन की टक्कर से 2 रेलवे कर्मचारियों के चिथड़े उड़े:मालगाड़ी आने पर दूसरे ट्रेक पर गए थे, अचानक आई कोटा-पटना एक्सप्रेस

ट्रेन की टक्कर से 2 रेलवे कर्मचारियों के चिथड़े उड़े:मालगाड़ी आने पर दूसरे ट्रेक पर गए थे, अचानक आई कोटा-पटना एक्सप्रेस

गंगापुर सिटी में पटना-कोटा ट्रेन की चपेट में आने से दो रेल कर्मचारियों की मौत हो गई। कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे। हादसा दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर छोटी उदई स्टेशन के पास सुबह साढ़े 10 बजे हुआ।

मालगाड़ी आने पर दूसरे ट्रेक पर गए रेलवे के सहायक असिस्टेंट सिग्नल अजहरुद्दीन ने बताया कि कांकर रेती गांव निवासी तकनीशियन गोवर्धन सैनी (28) और खोहरा गांव निवासी हेल्पर दिनेश मीणा (35) ट्रेक पर काम कर रहे थे। इसी दौरान गंगापुर से दिल्ली की ओर मालगाड़ी गुजर रही थी। जिसके कारण दोनों कर्मचारी दूसरी लाइन पर गए। इसी दौरान कोटा-पटना ट्रेन (13237) आ गई। दोनों कर्मचारी पटरी पर ही थे। ट्रेन इतनी तेजी से आई कि दोनों को संभलने का मौका नहीं मिला। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों के शरीर के चीथड़े उड़ गए। मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रेन 40 मिनट तक खड़ी रही।
हादसे के बाद ट्रेन 40 मिनट तक खड़ी रही।

सहायक असिस्टेंट सिग्नल अजहरुद्दीन ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेन करीब 40 मिनट तक मौके पर खड़ी रही। सूचना मिलते ही जीआरपी और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शरीर के अंगों को एकत्र कर मिनी ट्रक से गंगापुर अस्पताल लाया गया। शवों को मॉर्चुरी में रखवाया गया। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन गंगापुर अस्पताल पहुंचे।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

रेल कर्मचारियों में भारी आक्रोश सहायक असिस्टेंट सिग्नल अजहरुद्दीन ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद रेल कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि स्टाफ की कमी के कारण काम का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसी वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार