Home » राजस्थान » राजसमंद में आज रात मॉकड्रिल का अभ्यास:सायरन बजने पर घर की लाइट्स बन्द कर दरवाजे खिड़कियां बंद करने की अपील

राजसमंद में आज रात मॉकड्रिल का अभ्यास:सायरन बजने पर घर की लाइट्स बन्द कर दरवाजे खिड़कियां बंद करने की अपील

राजसमंद में आज रात्रि को मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जाएगा। इसकी पालना के लिए कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने आमजन से अपील की है। सुरक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों की पालना में जिला प्रशासन द्वारा आज रात मॉकड्रिल का अभ्यास किया जाएगा।

इस दौरान प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि रात में जब सायरन बजाया जाए तब लोग अपने घरों की सभी लाइट्स बंद कर दें। साथ ही घर के सभी दरवाजे, खिड़कियां भी बंद कर दें। यदि किसी घर में इन्वर्टर या रोशनी का और भी कोई उपकरण हो तो उसे भी बंद रखें। लाईट करीब 15 मिनट तक बंद रखनी है। लोगों को यह भी सूचित किया जाता है कि यह केवल मॉकड्रिल है, ऐसे में घबराए नहीं। सायरन बजने पर लाईट बंद कर प्रशासन का सहयोग करें। इससे पहले मंगलवार को भी जिला प्रशासन ने पावर ग्रिड स्टेशन पर विस्फोट के बाद आगजनी की घटना को लेकर मॉकड्रिल किया गया जिसमें यह परखा गया कि ऐसी आपात स्थिति के दौरान विभाग कितनी तत्परता दिखाते हैं और कैसे इससे निपटा जाए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार